क्षेत्रीय
12-Apr-2022

लालबर्राअंतर्गत पांडरवानी गार्डन स्थित तालाब में कूदकर २९ वर्षीय रिजवाना नामक युवती ने आत्महत्या कर ली । सोमवार ११अप्रेल को दोपहर २ से तीन बजे के लगभग किसी अज्ञात युवती की तालाब में कूदने की जानकारी ग्राम प्रधान अनीश खान को मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो घटना स्थल पर महिला की चप्पल दिखाई दी, जिस पर उनके द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी । सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा शाम लगभग ६ बजे नाव के माध्यम से त्वरित ही महिला का शव बरामद कर लिया गया । यह कि लालबर्रा में प्रख्यात पांढरवानी गार्डन स्थित तालाब में युवती की आत्महत्या की खबर सुनकर भारी संख्या में लोग जमा थे । जिसमे मृतका के परिजनों में पिता व भाई भी मौजूद थे । शव मिलने पर मौके पर ही मौजूद युवती के पिता ने शव की शिनाख्त अपनी लड़की रिजवाना के रुप में की जहां पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए सौपा तथा १२ अप्रेल को पोस्टमार्टम पश्चात मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौपा गया । दक्षिण बैहर की दर्रेकसा पंचायत के अंतर्गत आने वाले नक्सल प्रभावित ग्राम छुईडोड़ा के जंगल में नक्सलियों ने पर्चे फेंके और कई जगह पेडो पर भी पर्चे चिपकाए गए हैं। जहां पर्चो में नक्सलियों ने मंहगाई का विरोध जताया है तो वही दूसरी ओर तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य कर रहे मजदूरो को एकता का संदेश दिया है। ज्ञात हो की प्रति वर्ष १ मई से तंदुपत्ता का संग्रहण कार्य शुरू हो जाता है और हजारों संग्राहक लाभान्वित होते हैं जिन्हें शासन द्वारा संग्राहार निर्धारित किया गया है, किंतु नक्सलियों द्वारा अधिक दर बढाने की मांग की गई है। हर साल महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें तेंदूपत्ता मजदूरों का खून-पसीना चूसकर अरबों रूपयों की कमाई कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं, ठेकेदार भी खूब कमा रहे हैं, जबकि मजदूरो के हाथ में ३ या ४ हजार से ज्यादा कुछ नहीं मिलता। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम भांडा मुर्री में बाघ ने एक कृषक को खेत में हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सुकलचंद पिता श्रीराम बारेवार को उपचार के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां सुकलचंद की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर मेडिकल रिफर किया गया। इसके पूर्व भी इसी क्षेत्र में बाघ ने एक व्यक्ति को हमला कर घायल कर दिया था। बाघ के आतंक से आक्रोशित ग्रामीणों ने बालाघाट सिवनी मार्ग पर कंजई बेरियर के समीप चक्काजाम कर दिया जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन की समझाईश पर ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया। बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकता सहायिका संगठन ने नियमितीकरण समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर १६ मार्च से बस स्टैण्ड परिसर में काम बंद बेमियादी हड़़ताल किया जा रहा है जो १२ अप्रैल को भी प्रारंभ रही। मंगलवार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दिया है और पहले दिन ७ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर रही। इस दौरान संगठन की अध्यक्ष योगिता कावड़े ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी जायज मांगों की ओर शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रही है। बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी के आवासटोला में विद्युत पोलों के केबल खराब होने के कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को बिजली का वोल्टेज पर्याप्त नहीं मिलने से परेशान होना पड़ रहा है। वोल्टेज कम ज्यादा होने से बिजली के उपकरण भी खराब होने की संभावना बनी रहती है। इस बारे में बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे मंगलवार को ग्रामीणों ने जन सुनवाई में पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र इस समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।


खबरें और भी हैं