क्षेत्रीय
28-Nov-2020

1 रात को 60 फीट की सडक़ दिन में सिकुड़ कर 20 फीट की रहती है, क्योंकि शहर में पार्किंग नहीं है। कहीं भी खड़े, किसी ढंग से खड़े वाहन शहर की सुंदरता में बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। इनकी दोष इनका भी नहीं है दो है प्रबंधन का। दोष है उन इमारतों का जो पार्किंग की जगह को भी बेच खाए। दरअसल शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद की जा रही है। लेकिन चाहे जितना भी खर्च कर लिया जाए यदि पार्किं ग की व्यवस्था नहीं होगा तो शहर में यह कुव्यवस्था बदनुमा दाग की ही तरह लगेगा। स्मार्ट सिटी का सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा । क्योंकि शहर के हर हिस्से में सिर्फ वाहन ही वाहन दिखाई देते हैं। इतनी आबादी नहीं लेकिन अव्यवस्था से जाम के हालात हर दिन हर घंटे दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन एवं निगम ने इतवारी, बुधवारी, शनिचरा सहित कई क्षेत्रों के लिए पांच बड़े मैदान पार्किंग के लिए चयनित किए थे आज वह सिर्फ कागजों में ही रह गए। निगम एवं प्रशासन आज भी नियमों का पालन करवाने की इच्छाशक्ति नहीं पैदा कर पाए ताकि सडक़ का आवागमन पार्किंग से बाधित नही हो। 2 छिंदवाड़ा में करोड़ों की संपत्ति की मालिक ईएलसी इन एमपी चर्च की संपत्ति को लेकर तथाकथित तत्वों द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर संस्था ने अपने जवाब सार्वजनिक किए है। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर विशप ई पंचू, सचिव ब्रजेश नितिन सहाय, प्रोजेक्ट डायरेक्टेर सिविल्यिा आनंद, राजीव स्वामी और ऑडिटर जैक्सन कुमार ने बताया कि आरोप लगाने वाले डॉ. विश्वास अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। संस्था के वित्तीय लेन देन का पूरा ऑडिट होता है संस्था को विदेश से अनुदान भी मिलता है। जमीनों को लेकर लगे आरोपों पर ईएलसी के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था में इसका प्रस्ताव पारित है जिसके आधार पर छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा में संस्था की भूमि को रेग्युलाइज किया गया है। इस दौरान ईएलसी के सदस्य अशोक चैकसे का भी दर्द छलक आया जब उन्होंने उनके परिवार को लेकर भ्रामक खबरों की सच्चाई बताते कहा कि पीत पत्रकारिता नहीं होना चाहिए। पत्रकारों को व्यक्तिगत आरोपों और चरित्र हनन से बचना चाहिए। जो कुछ अब तक भ्रामकता में सामने आया है उसको लेकर वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। 3 जितनी मुरूम निकाली यदि उसका टैक्स जमा किया होता तो दो लाख से भी कम रायल्टी देकर मुरूम का उपयोग कर सकते थे। लेकिन बिना अनुमति मुरूम खोदकर आरबीसी कंपनी के सुनील रघुवंशी पर अब खनिज विभाग के द्वारा रायल्टी का तीस गुना अधिरोपित किया गया है। जिसके बाद उन्हे करीब 53 लाख रुपए जमा करने पड़ सकते हैं। जानकारी के अनुसार विगत25-26 की दरम्यानी रात खनिज, राजस्व एवं पुलिस की कार्रवाई में मोहखेड़ तहसील अंतर्गत कुकड़ा चिमन के एक पहाड़ से मुरूम खनन करते हुए एक कोवेल्को पोकलेन मशीन एवं पांच डंपर जब्त किए गए। जिन पर 3580 घनमीटर मुरूम उत्खनित करने का प्रकरण दर्ज किया गया। 4 जमीन के मामले में लाभ पहुंचाने की बदनीयत से एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करने वाले पटवारी रेशम पवार को आज सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जिस तेजलाल के लिए पटवारी ने उसे मृत घोषित किया था वह फिलहाल फरार है। सिटी कोतवाली पुलिस अभी भी मामले की विवेचना कर रही है। 5 बाल विवाह न हो इसके लिए अब नई गाईडलाईन के तहत अब शादी विवाह के कार्डाे में वर वधु की उम्र भी लिखी जाएगी। इसके साथ ही विवाह समारोह में शामिल बैंड बाजा, शामियाना वाले सभी को वर वधु की उम्र दर्ज करवाना अनिवार्य होगा। प्रभारी कलेक्टर रानी बाटड़ ने सभी को इस नियम के पालन करने के निर्देश जारी किए है। 6 जिले में आज मिले आधा दर्जन पाजिटिवों में से चार पाजिटिव शहर से मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन ने शहर के चार वार्डाे के चार मकानों को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा नगर के वार्ड 10 खापाभाट के मकान नंबर-994, वार्ड 13 खजरी रोड के मकान नंबर-806, वार्ड 36 एसएएफ कॉलोनी चंदनगांव के मकान नंबर 1002 और वार्ड 38 वर्धमान सिटी के मकान नंबर बी8 तक के क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिये कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। फिलहाल 118सक्रिय पाजिटिव उपचार करवा रहे हैं और321सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। 7 ई अनुज्ञा में संसोधन करवाकर प्रदेश भर के व्यापारियेां को राहत दिलवाने वाले छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने इस बार भी मंडी शुल्क को 50 पैसे करने की पहल की थी। जिस पर मिली सफलता से एक बार फिर पूरे प्रदेश के व्यापारियों को लाभ मिलेगा। मॉडल एक्ट लागू होने के बाद मंडियों का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका था। डेढ़ प्रतिशत मंडी शुल्क के कारण व्यापारी मंडी परिसर के बाहर ही खरीद में रूचि दिखाने लगे थे। लेकिन संघ ने 50 पैसे मंडी शुल्क करने की मांग करके व्यापारियेां को मंडी परिसर में ही बांधने का श्रीगणेश किया था। वह प्रदेश स्तरीय मुददा बना और तीन महीने के परिवीक्षा अवधि के तौर पर मंडी शुल्क 50पैसे किया जा चुका है। 8 शनिवार को शनिचरा बाजार में की एक कास्मेटिक की दुकान में एक दंपत्ति के 50 हजार रुपए गायब हो गए। बताया जा रहा है कि दुकान में तीन अन्य लड़कियां सामान खरीदने पहुंची थी और उसके बाद से ही रूपए गायब है। हालांकि दुकान में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण इसके प्रमाण नहीं मिल सके हैं। 9 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा नौवीं से बारहवीं तक टेस्ट परीक्षाएं पूरे जिले सहित जुन्नारदेव में भी जारी है इस परीक्षा में मूल्यांकन के बाद इसके नंबर वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगेद्य इस परीक्षा में स्कूल से प्रिंटेड पेपर उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को दी जा रही है जिन्हें घर से हल करके स्कूल में जमा किया जा रहा है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नंदलाल सूद के प्रिंसिपल हरीश पांडे ने बताया किद्य विद्यार्थियों को संबंधित विषय में किसी भी कठिनाई का समाधान हेतु स्कूल शिक्षक से मार्गदर्शन दिया जा रहा है। 10 जुन्नारदेव लायंस क्लब के द्वारा शनिवार को निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रामलीला मंच विजय स्तंभ में किया गया द्य शिविर में  108  मरीजों  की आंखों की जांच नेत्र सहायक सुभाष करबढ़िया एवम सिस्टर आरती द्वारा की गई जिसमेद्यमोतियाबिंद के 26 मरीजों का चयन किया गया द्य चयनित मरीजों का उपचार ऑपरेशन लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया में निरूशुल्क किया जावेगाद्य 11 काम निकल गया तो कर दी गई छंटनी। शायद शासन इसी उद्देश्य पर चल रहा है। पहले तो शिक्षा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटरों को बाहर किया गया और अब छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में विगत आठ महीनों से कोविड 19 के दौरान अपनी सेवा देने वाले पैरामेडिकल स्टाफ को भी बाहर कर दिया गया। कर्मचारियों ने उन्हे वापस रखे जाने की मांग की है। 12 होटल जेपी इन मे आज वैश्य महासम्मेलन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता द्वारा एवं प्रदेश महामंत्री विजय झाझरी के द्वारा बालाघाट के भागवत संभाग के छिंदवाड़ा इकाई की संगठन के पदाधिकारियों की आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी जिसमें संगठन को और ज्यादा से मजबूती से मजबूती प्रदान करने ज्यादा से ज्यादा संगठनों में लोगों को जोड़ने की मांग को लेकर साथ में जिन लोगों ने अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण करवाई है लोगों को उन लोगों को सम्मान किया गया। 13 नगर निगम छेत्र में अब हालात यह हो चुके है कि किसी में शिकायत पर कॉरवाई तो दूर सुनवाई तक नही होती है। जिसके कारण लोगो को कई बार हस्ताक्षर अभियान जैसे आंदोलन करने पड़ते है। पिछले दिनों वार्ड 29 में कबीर चैक स्थित नाली पर काफी बड़ा गड्ढा दुर्घटना का कारण बना हुआ था ।जिसमें आए दिन गाड़ियां छोटे-छोटे बच्चे नाली में दुर्घटना का शिकार हो जाते थे। क्षेत्रवासियों की मांग पर राहुल मालवीय द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और सभी नागरिकों के समर्थन से एक ज्ञापन आयुक्त नगर निगम को सौंपा गया जिस्के बाद अब उसमें जाली लगाई गई है।


खबरें और भी हैं