टीकमगढ़ निवासी रमाकांत मिश्रा इन दिनों ग्वालियर में ब्लैक फंगस की बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनकी पुत्री वर्षा मिश्रा मदद के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. बीते दिनों बीते दिनों टीकमगढ विधायक राकेश गिरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वर्षा की पीड़ा बताते हुए सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बात कराने की बात कही थी। इस दौरान वर्षा की पीड़ा को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए ग्वालियर कलेक्टर से चर्चा कर ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती रमाकांत को इलाज देने के साथ सारे इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह बादा झूठा साबित हुआ है। वर्षा को आज तक सरकार से कोई भी मदद नहीं मिली है। अब वर्षा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी है.