क्षेत्रीय
04-May-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.शिवराज कैबिनेट की बैठक बुधवार को मंत्रालय में संपन्न हुई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई प्रस्ताव आए । इनमें से कई प्रस्तावों को बैठक में चर्चा के बाद मंजूरी दी गई । मंत्री विश्वास सारंग ने फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने सीएम शिवराज को बधाई और शुभकामनाएं दी । क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा मन्दिर के पुजारियों का मानदेय बढ़ाने, सर्वहारा वर्ग कल्याण, सभी वर्गों की चिंता के लिए सीएम को धन्यवाद दिया गया । सामान्य वर्ग को निर्धन परिवारों को भी सम्बल का लाभ देने का फैसला , संस्कृत के अतिथि शिक्षक भर्ती, संस्कृत स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप की घोषणा के लिए भी सीएम शिवराज को धन्यवाद दिया गया । इसके अलावा मध्यप्रदेश में वैकल्पिक बिजली व्यवस्था को लेकर काम किया जाएगा । इसके लिए नवीन ऊर्जा और अन्य स्रोतों पर काम करने के लिए समिति बनाई गई है । शासकीय दफ्तरों, मंत्रियों के बंगले में सौर ऊर्जा संयंत्रों को स्थापित करने का काम बड़े पैमाने पर होगा । 2. बुधवार को मंत्रालय में आयोजित हुई कैबिनेट में कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई और कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कैबिनेट के प्रस्तावों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गृहमन्त्री अमित शाह के दौरे के दौरान वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने का प्रस्ताव रखा गया था । 925 वन ग्रामों में से 827 गांवों को राजस्व ग्राम में तब्दील करने का निर्णय लिया गया । 15 मई से 15 जून तक इन गांवों में ह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इन कार्यक्रमों में मंत्री शामिल होंगे । इसके अलावा 1250 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र एमपी में स्थापित किए जाने का निर्णय कैबिनेट में लिया गया । हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए 3 सिंचाई परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली है ..सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना.. सोनार नदी पर बनाई जाएगी । इसमें 127 करोड़ रुपये खर्च होंगे । भाम राजगढ़ जिला खण्डवा में भी सिंचाई परियोजना बनेगी ...जिसकी लागत 228 करोड़ होगी । सागर जिले में सूरजपुरा माध्यम सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी मिली है । इसकी लागत 70.6 करोड़ रुपये है । जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एनएमसी के माध्यम से 150 से 250 सीट बढ़ाने की मंजूरी मिली है ..इसके लिए 171.39 करोड़ की राशि की मंजूरी कैबिनेट में मिली है । सिंगरौली में माइनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना की जा रही है इसकी लागत 76 करोड़ से अधिक होगी । बाइट ‌-विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री 3.सिवनी जिले के बरघाट में हूई मारपीट की घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने आपराधिक संगठन तैयार कर रखा है । जिस का आतंक प्रदेश भर में फैला हुआ है इस संगठन के लोग भारतीय जनता पार्टी , आर एस एस और बजरंग दल के हैं । यह लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं । लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती । इसके अलावा भी कांतिलाल भूरिया ने शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए । 4.बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव , पूर्व मंत्री पीसी शर्मा , प्रदेश महामंत्री के के मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया इस दौरान प्रदेश में हो रही हिंसक घटनाओं के लिए कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया । और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा हिंदू मुस्लिम , हिंदुत्ववादी की है । और प्रदेश में अभी तक जितनी भी हिंसक घटनाएं हुई हैं जिनमें तनाव और दंगा भड़का है उसमें अधिकतर लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए मिले हैं बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी का बुलडोजर उनके घरों पर नहीं चलता । और शिवराज सरकार एकतरफा कार्रवाई करती है ।


खबरें और भी हैं