क्षेत्रीय
18-Dec-2021

जबलपुर में ठक्कर ग्राम के बस्ती वालो ने उन्हे हटाए जाने को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया बस्ती वासियों का कहना है कि यहां पिछले 30 सालों से 70 से 80 परिवार यहां रह रहे है लेकिन अब जमीन पर कुरैशी परिवार अपना कब्जा बता कर उन्हे यहां से हटा रहा है जबकि यह जमीन नगर निगम के अधिग्रहित है ।


खबरें और भी हैं