1 नक्सलियों ने तेंदूपत्ता के फड़ पर लगाई आग, छोड़े पर्चे 2 प्रीति मेश्राम ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म 3 प्रभारी मंत्री डंग ने चुनाव में पूरी ताकत लगाने दी नसीहत बालाघाट जिले का लांजी नक्सली घटनाओं को लेकर अतिसंवेदनशील माना जाता है, यहां अक्सर नक्सली घटनाएं सामने आती रहती है। सोमवार को सुबह से ही क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा तेंदूपत्ता के फड़ में आग लगाए जाने की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद से लगातार लोग अधिकारिक पुष्टि का इंतजार करते रहे। वहीं इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक जहां तेंदूपत्ता के फड़ में आग लगी वहीं पर एक पर्चा भी मिला जिसमें इस आगजनी के कारण और मांगो का उल्लेख किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता ठेकेदार को धमकी देने के साथ ही तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक बढ़ाए जाने की मांग भी की गई है। घटना के बाद अब इस बात की शिकायत पुलिस थाने में किए जाने की बात सामने आयी है। २३ मई २०२२ को जिला चिकित्सालय बालाघाट में किरनापुर तहसील के ग्राम जराही की 26 वर्षीय प्रीति नंदलाल मेश्राम ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमे तीन लड़के एवं 1 लड़की शामिल है। यह बालाघाट जिले में अपनी तरह का पहला मामला है। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय धबड़गांव ने बताया कि जराही की प्रीति नंदलाल मेश्राम ने ऑपरेशन से 4 बच्चों को सफलतापूर्वक जन्म दिया है। ट्रामा यूनिट की विशेषज्ञ टीम मंा शामिल डॉ. रश्मि वाघमारे और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मेश्राम, स्टाफ सिस्टर सरिता मेश्राम एवं उनकी कुशल टीम के द्वारा आज सुबह ११ बजे प्रीति नंदलाल मेश्राम का ऑपरेशन किया गया। जिसमें 4 बच्चों ने एक साथ जन्म लिया है | चारों बच्चों को जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है । वर्तमान में सभी चारों बच्चे स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं है। बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने सोमवार को अपने बालाघाट प्रवास के दौरान भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने की बात करते हुए , आगामी दिनों में होने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को जीताने के लिए पूरी ताकत लगा देने नसीहत दी। बैठक में म.प्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लता एलकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उस समय सन्नाटा चा गया जब राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष विधायक प्रदीप जायसवाल अपने उपेक्षित रवैये के कारण पिछली सीट पर जाकर बैठ गए। जब उनसे आगे आकर बैठने को कहा गया तो वे बिफर गये। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है। वे विधायक होने के साथ-साथ खनिज निगम के अध्यक्ष भी हैं लेकिन बैठक में उनकी बैठक व्यवस्था को लेकर हमेशा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाता है, ये रवैया बर्दाश्त के काबिल नहीं है। प्रदीप के बिफरते ही बैठक में सनसनी फैल गई। प्रभारी मंत्री ने उनसे सामने आकर बैठने का आग्रह किया लेकिन जायसवाल नहीं माने, बाद में सांसद ढालसिंह बिसेन और मंत्री रामकिशोर कावरे ने उन्हें मनाकर अपने बीच में कुर्सी लगवाकर बैठवाया। बताया जाता है कि जबसे भाजपा शासनकाल में इस तरह की बैठक आयोजित की जाती है प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा जाता है। इसके पहले भी इस तरह की मौखिक शिकायतें की जाती रही है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता। आज की बैठक में प्रदीप जायसवाल का सब्र टूट गया और उन्होंने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। ईश्वर ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आम जनता की सेवा करने का अवसर दिया है। हम सभी शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ करें और गरीबों तक उनका लाभ पहुंचायें। यह एक तरह से पुण्य कमाने का अवसर है। यह बातें मध्य प्रदेश शासन के नवीन और नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री , बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने २३ मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिले में जहां पर भी विकास कार्यों की जरूरत हैं उन्हें कराया जाये। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने देंगें। जहां पर पहुंच मार्ग एवं सड़क की जरूरत है उनके लिए प्रस्ताव तैयार किये जायें।