जबलपुर में मचा कोहराम, कम पड़े श्मशान जबलपुर में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा है। जिला प्रशासन मौतों पर पर्दा डाल रहा है, जबकि श्मशान में जलती चिताये कोरोना से मौतों की गवाही दे रही हैं। सरकारी आंकड़े में 8 मौतें बताई गईं, जबकि गुरुवार को दो श्मशान घाटों पर 60 कोविड शवों का अंतिम संस्कार हुआ। अब कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार में जगह की कमी होने लगी है। गुरुवार को जेसीबी लगाकर चौहानी श्मशान घाट में जगह समतल कराई गई। इससे यहां 15 से 20 शवों के संस्कार के लिए जरूरी जगह का इंतजाम और हो गया। वहीं, तिलवारा में भी कोविड संक्रमितों का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को यहां 7 संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि जबलपुर में आसपास के 10 जिलों से मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है।