1. जिले में फिर कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। गत दिवस एक और संक्रमित की मौत के बाद प्रशासन के अंाकड़ों में संख्या 44 हो गई। मंगलवार को भी जिले में पांच स्थानों से संक्रमितों की पड़ताल हुई है। जबकि तीन क ी उपचार के बाद छुट्टी भी हुई है। जिससे अब भी जिले में 61 कोरोना के सक्रिय मरीज आईसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं। 2 मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित आज की गूगल मीट में प्रदेश की 5 मंडियों के प्रतिनिधियों में व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला सामिल रहे। आनलाइन मीटिंग में प्रदेश के सभी मंडी सचिव कर्मचारी अधिकारी एवं प्रदेश से कुछ व्यापारियों के सुझाव एवं परामर्श लिए जा रहे थे । जिसमें छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला का व्यापारियों के प्रतिनिधि के रूप में चयन हुआ उन्होंने अपने सुझाव व्यक्त करते हुए ई अनुज्ञा प्राणी में अनुज्ञा की अनिवार्यता को खत्म करने का सुझाव दिया साथ ही तर्क दिया की अब प्रदेश के सभी मंडीयो के नाके खत्म कर दिए गए हैं इसलिए ई अनुज्ञा में अनुज्ञा बनाने की अनिवार्यता को भी खत्म कर देना चाहिए । 3 राज्यपाल अनुसुईया उइके का चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगी। आगमन होगा। शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि 20 जनवरी को महामहिम का आगमन छिंदवाड़ा होगा। 20 तारीख को आरोग्य हॉस्पिटल में निशुल्क हेल्थ कैंप एवं आईसीयू सेंटर का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। 21 जनवरी को राज्यपाल महोदया के द्वारा के के एफ इंडिया ऑफिस विन्द्रा कालोनी में के के एफ गोंडवाना आर्ट गैलरी एवं लोक बोली कार्यशाला का शुभारंभ होगा तत्पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न होगा। 22 जनवरी एवम 23 जनवरी को भी कार्यक्रम होंगे। 4 जिले की परासिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मोठार में से लगी कन्हान नदी में लगातार अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीण जनों ने कई बार शिकायत की, परंतु शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही राजनैतिक दबाव के चलते कॉरवाई नहीं हो हुई । छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल कहार ने बताया कि आज ग्रामीणों ने ओबीसी, एससी, एसटी संयुक्त युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार की उपस्थिति में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा । 5 तमिया छेत्र में आज भी लोग सड़क एवम बिजली से महरूम है। उंन्होने आज कलेक्टर के नाम सौपे ज्ञापन में बिजली पानी सड़क और भी अन्य समस्याओं की जानकारी दी। उन्होना बताये। 13 किलोमीटर अंदर से बाहर पैदल निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर विगत कई सालों से यह मांगे कई बार ज्ञापन देने के बाद पूरी नहीं होने के कारण कलेक्ट्रेट में आज ज्ञापन सौंपा। 6 यूथ आर्मी ग्रूप द्वारा ग्राम बोरगाँव में आयोजित की गई वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में फाइनल मैच में खापरखेडा टीम ने टाॅस जीतकरभले ही मैच शुभारंभ किया लेकिन यूथ आर्मी ने अपने पैर जमाकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खापरखेडा टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। फाइनल में खापरखेडा टीम को 2-0 से हराकर फस्ट ट्राफी का खि़ताब अपने नाम कर लिया। मैन आॅफ द मैच, पवन गिरी को मिला । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विजय चैरे, सौंसर विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज दातरकर, लक्की सिंह, योगेश तोमर, महेन्द्र काकडे साथ ही लिटल स्टेप स्कूल ग्रुप ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 7 जुन्नारदेव श्रीराम जन्मभूमि निर्माण एवं निधी समर्पण अभियान समिति जुन्नारदेव द्वारा आयोजित मंगल कलश संकीर्तन यात्रा गायत्री शक्ति पीठ से निकली गई जिसमें महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या मे बनने वाले मंदिर निर्माण की मंगल कामना की द्य यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक एवं सिनेमारोड शिवमंदिर से श्रीराम मंदिर पहुँच कर समाप्त हुई। 8 वार्ड क्रमांक 25 के लक्ष्मी नारायण मंदिर में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ करते हुए हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें प्रमुख रूप से नगर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया पटेल एवम नगर ग्रामीण महिला कांग्रेस समीक्षा पाल मौजूद रही। 9 कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन में आज गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन ने पोला ग्राउंड से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर काले कानून को रद्द करने की मांग की। जिसमे हजारों की संख्या में जिले भर के ग्रामीण अंचलों से पहुंचे। 10 जनसुनवाई में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने 180 आवेदनों की सुनवाई की जिसमेंमुख्य रूप से वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने, अनुकंपा नियुक्ति, वेतन दिलाने, अनुदान सहायता राशि, स्कॉलरशिप प्राप्ति में आ रही समस्या का समाधान करने, परिवार पेंशन दिलाने, अवैध कब्जा हटाने, अतिक्रमण हटाने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आदि शामिल रहे। 11 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा आज वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान संबल योजना के हितग्राहियो को लाभ प्रदान किया गया। जिसमें जिले के एनआईसी कक्ष में भी जिले के हितग्राहियों को जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान कांता ठाकुर, पूर्व महापौर कांता सदारंग, जिला भाजपा अध्यक्ष मुख्य रूप से मौजुद रहे। 12 प्रदेश अध्यक्ष परदेशी हारताप शाह तिरगाम और प्रदेश महासचिव सतीश नागवंशी ने प्रदेश में चल रहे अवैध काम धंधों के लिए कांग्रेस भाजपा को ही जिम्मेदार बताया। उंन्होने कहा किगोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिले में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ आ रही है। जो कि चल रहे अवैद्य कारोबार शराब सट्टा और जुआ के खिलाफ आंदोलन करेगी 13 जुन्नारदेव ग्राम पंचायत पुरैना खालसा के नीमढाना बस स्टैंड पर शासकीय भूमि एवं यात्री प्रतिक्षालय पर अजय भल्ला पिता विजय बेलवंशी एवं सूरज के द्वारा अतिक्रमण किया गया है द्यजिसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय में मनोज जेम्स सरपंच सचिव द्वारा की गई है द्यउसके बाद भी अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई आज तक नहीं की गई द्य इस अतिक्रमण से यात्रियों को असुविधा हो रही है द्यइस स्थान से नवेगाव,मुलताई दमुआ, छिंदवाड़ा मार्ग के यात्रियों को यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है द्य 14 मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस छिंदवाड़ा की इकाई भंग हो गई है और 31 जनवरी को चुनाव आयोजित किये जायेंगे। मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय महामंत्री हेमंत चांद ने बताया कि प्रदेश कार्यालय द्वारा निर्देश पर जिला, तहसील एवं विकासखंड स्तर की कार्यकारिणी को भंग कर निर्वाचन करवाया जा रहा है। 18 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का प्रकाशन के बाद 19 जनवरी को मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियां,एवम 20जनवरी 2021 को संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।21 जनवरी से 27 जनवरी तक जिला, तहसील एवं विकासखंड के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा 15 पुरानी पेंशन बहाली को लेकरमोहखेड़ विकासखंड के सांवरी बाजार संकुल केंद्र में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अध्यापक संवर्गीय शिक्षकों की विशेष बैठक संपन्न हुई । जिसमे राष्ट्रीय आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली योजना के जिलाध्यक्ष विनोद डेहरिया उक्त बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे । 16 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा अंतर्गत ग्राम जमुनिया की नर्सरी अब गांव के ही लोगों के श्रमदान एवं मनरेगा की मजदूरों के द्वारा संवारी जाएगी। जानकारी के अनुसार करीब 108 एकड क ी नर्सरी में अब तक 30 एकड़ में ही पौधे लगाए गए हैं लेकिन अब सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद पटेल, ग्राम पटेल ग्राम सरपंच सुनील चैधरी, ग्राम सचिव बलराम विश्वकर्मा और ग्राम की दर्जनों लोग नर्सरी के लिए श्रमदान करेंगे। 17 मंगलवार को इमलिया बोहता में लगभग 35 आदिवासी एवं दलित परिवारों के झोपड़े तोड़ने के लिये पहुचे नगर निगम का अमला , पुलिस प्रशासन ,तहसीलदार , को विरोध का सामना करना पड़ा । किसान संपत्ति समिति की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आराधना भार्गव एवं भीम सेना के जिलाध्यक्ष शिवम् पहाडे़ ने आरोप लगाया कि बिना नोटिस और जानकरी के गरीबो को हटाया गया। उनके सामान फेके गए। एवम मारपीट की गई। उनहोने मांग की है कि गैर कानूनी तरीके से गरीबों एवं आदिवासियों के झोपडे़ तोडे़ हैं उन पर अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जावे।