क्षेत्रीय
26-Dec-2020

सीहोर जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान देते हुए कंहा की पार्टी की कार्यो की पद्धति पार्टी की विशेषता हर चीजों पर चर्चा की गई में बधाई देना चाहता हूं हमारे अध्यक्ष को इतना अच्छा वर्ग का आयोजन किया गया उन्होंने कंहा की जो जन सेवा के पद पर जो चलता।उसे सदैव जनता के साथ जुड़कर जनता के कार्य उनकी जिम्मेदारी पीड़ा के रूप में उठाकर कार्य करना पड़ता है। माध्यम संघटन के द्वारा उसको जीवित रखना एक नया प्रयोग इस्तेमाल करना ऊर्जा देना एक समन्यव होना चाहिए वो इन कार्यशालाओं में दिया जाता है।पूर्व सीएम कमलनाथ के दिल्ली की राजनीति के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंहा की कांग्रेस उसकी चिंता करें बीजेपी का कार्यकर्ता हूं हमे हमारी पार्टी संघटन और जनता की चिंता है।मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर बोले ज्योतिरादित्य ने कंहा की मुख्यमंत्री, जेपी नड्डा और पीएम मोदी और अमित शाह तय करेंगे तब होगा हम सदैव जन सेवक के रूप में कार्य करना है।


खबरें और भी हैं