क्षेत्रीय
02-Mar-2021

बुदनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 03 में रेल्वे की खाली पड़ी भूमि पर वर्षों से निवास कर रहे लोगों को रेल्वे द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व अपनी जमीन खाली करवाने की कार्यवाही की थी जिसमे प्रशासन के द्वारा लगभग 100 परिवारों को माना क्षेत्र में विस्थापित किया गया था जहां प्रशासन के द्वारा वहां रहवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, सड़क, नाली की सुविधा को तरस रहे हैं और समय समय पर जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी ज्ञापन देकर ध्यान दिलाया था। उसके बाबजूद आज तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर आज भी विस्थापित रहवासी अभाव में जीवन व्यतीत कर रहे हैं काफी समय बीत जाने पर सुविधाओं की उपलब्धता न होने पर स्थापित रहवासियों के द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर बुदनी तहसील कार्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम से तहसीलदार अभिषेक शर्मा को ज्ञापन सौंपा । वहीँ पीड़ितों का कहना है कि हाल ही में नर्मदा जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी बुधनी वासियों को शुद्ध जल घरों तक पंहुचाने की बात मंच से की थी।


खबरें और भी हैं