आईएएस दंपति संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का ट्रांसफर हो गया है. संजीव खिरवार को लद्दाख भेजा गया है, वहीं रिंकू धुग्गा का अरुणाचल प्रदेश तबादला हुआ है. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) में कुत्ता घुमाने को लेकर दोनों IAS अधिकारी विवादों में आए थे.अब IAS दंपति की तैनाती देश के दो विपरीत छोरों पर हुई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि अब उनका कुत्ता कहां जाएगा. ट्विटर पर #DogWalkingIAS ट्रेंड कर रहा है, जिसपर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने बागबान फिल्म के गाने- मैं यहां, तू वहां.. गाने के साथ मीम भी शेयर किए हैं. गौरतलब है कि दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग कराने वाले एक कोच ने दावा किया कि पहले वे रात करीब 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे. लेकिन अब उनको 7 बजे ही ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि IAS संजीव खिरवार वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें. कोच ने यह भी कहा कि इससे खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस में बाधा पैदा हो रही है।