क्षेत्रीय
08-Nov-2021

1.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं । और वे भाजपा को चुनाव में काफी सपोर्ट भी करते हैं यह बयान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दिया । दरअसल मुरलीधर राव मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने और अनुसूचित जाति जनजाति को पार्टी से अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया ।।। 2. भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद नहीं चलता । पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है । यह बयान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दिया है उन्होंने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रविवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान जिन विषयों पर चर्चा हुई उनको विस्तार से बताया । 3. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं इस दौरान वह जंबूरी मैदान में आयोजित बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे उनके भोपाल दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसा है । उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम को BJP का इवेंट मैनेजमेंट शो बताया है । और कहा कि भाजपा ने पंचायत सचिवों से लेकर तहसीलदारों बड़े अधिकारियों को पब्लिक जुटाने के लिए टारगेट दिया है । 4.देश और प्रदेश में लगातार बदहाल होती शिक्षा व्यवस्था को लेकर मोर्चा खोलते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आव्हन पर मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी और जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने "शिक्षा बचाओ देश बचाओ" अभियान की शुरूआत की ....एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश और प्रदेश में शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा जिससे शिक्षा संस्थानों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में गिरावट आयेगी जिससे निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कई समस्याओं का सामना करना पडे़गा |एनएसयूआई "शिक्षा बचाओं देश बचाओं" अभियान के तहत छात्र-छात्राओं की सभी मांगो को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी .... 5. सोमवार को उपचुनाव के प्रत्याशी और प्रभारी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां उपचुनाव में मिली हार को लेकर समीक्षा हुई । बैठक के बाद खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह ने बड़ा बयान दिया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अगर नेतृत्व चाहेगा तो 2024 में वह फिर एक बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं । 6. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सोमवार को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास पर पहुंचे । जहां मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से दीपावली की बधाई देने पहुंचे थे । 7. सोमवार को विधानसभा परिसर में पूर्व विधायकों के सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया ।


खबरें और भी हैं