क्षेत्रीय
दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च में बवाल हो गया है। किसान बैरिकेड तोड़कर लाल किले पर पहुंच गए हैं। एक जत्था इंडिया गेट की तरफ भी बढ़ रहा है। इधर, ITO पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया तो किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। वहीं ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई।इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर से निकले किसानों को पुलिस ने नोएडा मोड़ पर रोक दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े। किसानों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस का दावा है कि किसानों ने पांडव नगर पुलिस पिकेट पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने यह भी कहा कि निहंगों ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमले की कोशिश की।