क्षेत्रीय
23-May-2021

1 देवभूमि उत्तराखंड में अवैध शराब कारोबारियों की बड़ी दबंगई सामने आई है आपको बता दें कि आबकारी विभाग को लक्सर के फतवा गांव में अवैध शराब करोबारी के घर पर छापा मारना महंगा पड़ गयाछापा मारने गई आबकारी टीम पर अवैध शराब कारोबारी ने हमला कर दिया आबकारी निरीक्षक शिव प्रसाद व टीम के चार सदस्यो के साथ मारपीट की गई और उनकी वर्दी तक फाड़ डाली 2 हरिद्वार जिले में सरकारी स्वास्थ्य सुविधा लचर अवस्था में है इसी को देखते हुए रुड़की और हरिद्वार मैं धूल फांक रहे वेंटिलेटर को जिला प्रशासन द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटलों को संचालित करने के लिए दिए गए हैं साथ ही सरकारी हॉस्पिटलों में वेंटिलटर को संचालित करने के लिए स्वास्थ्य टीम को भी परीक्षण दिलवाया जा रहा क्योंकि सरकारी हॉस्पिटलों में वेंटिलेटर को चलाने के लिए स्टाफ की कमी देखने को मिल रही थी लचर सरकारी स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी हरिद्वार सीएमओ के कंधे पर है मगर उनके द्वारा भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया 3 झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की वायरल वीडियो प्रकरण का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। विधायक देशराज ने वीडियो वायरल करने वाले और अभ्र्द्रता करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तो वही ग्रामीणों के पक्ष में किसान संगठन खड़े हुए है और खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि किसी भी ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया तो संयुक्त मोर्चा अपनी गिरफ्तारी देगा, और जब तक कृषि कानून वापस नही लिए जाते है तब तक भाजपा नेता गावो में आने की जुर्रत ना करें, वरना विधायक देशराज कर्णवाल की तरह ही अन्य भाजपा नेताओं को भी सबक सिखाया जाएगा। 4 उत्तराखण्ड, पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र एवं समस्त जनपदों के प्रभारियो के साथ जनपदों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जबसे मास्क ना पहनने पर चालान की धनराशि रू 500 हुई है तबसे अधिकतर व्यक्तियों द्वारा मास्क पहना जा रहा है, लेकिन सोशल डिस्टेन्सिगं पर होने वाले चालान की धनराशि मात्र रू0 100 होने के कारण अधिकतर व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेन्सिगं का पालन नहीं किया जा रहा है। अतः सोशल डिस्टेन्सिगं का पालन अधिक कडाई से कराए जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के पालन न करने पर जुर्माना राशि बढाने का सुझाव दिया गया। 5 रुड़की के सिविल अस्पताल में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है जिससे अस्पताल प्रशाषन में हड़कम्प मच गया हैं आपको बता दें कि रुड़की के सिविल अस्पताल में एक महिला अपना चैकअप कराने अस्पताल पहुँची जँहा डॉक्टरों ने महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण होने की पुष्टि की है वही अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया हैं और परिवार के सभी सदस्यों के जांच सैम्पल की तैयारी में जुट गई हैं वही ब्लैक फंगस के पहले मामले ने रुड़की सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की नींद उड़ाकर रख दी है एक तरफ तो कोरोना का कहर दूसरी तरफ अब ब्लैक फंगस का मामला सामने आने से अस्पताल प्रशासन मुस्तैद हो गया है। 6 वैश्विक महामारी पूरे देश में अपने चरम पर है सितारगंज कोतवाली पुलिस कोविड कर्फ्यू में बेवजह घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उच्च अधिकारियो के निर्देश पर कोविड-कर्फ्यू में जो लोग बाहर बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है और जो लोग बाहर बेवजह घूम रहे हैं पुलिस ऐसे लोगों को बैन में बैठकर कोतवाली ला रही है।ट 7 चंपावत में कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पूरन कठायत का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री विकास साह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया। संचालन युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने किया।


खबरें और भी हैं