1 कोरोना संक्रमण के मामले में जिले वासियों क ो सिर्फ एक ही दिन की राहत हासिल हुई। क्योंकि रविवार की देर रात तक करीब 8 और सोमवार को देर शाम तक 5 कोरेाना पाजिटिवों के मिलने के बाद एक बार फिर 24 घंटे में 13 पाजिटिवेां की संख्या दर्ज हुई। जिसके बाद1914 से बढक़र कुल संख्या 1927 हो गई। उल्लेखनीय है कि पाजिटिव मिलने से यह संकेत अभी मिल रहे हैं कि कोरोना वायरस अभी भी जिले में सक्रिय है और सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क का प्रयोग हर हाल में जरूरी है। अभी भी 296 सैंपल लंबित हैं। 2 जिले के दौरे पर आए आईजी जबलपुर जोन बीएस चैहान के द्वारा जिला मुख्यालय सहित पांढुर्ना एवं लावाघोघरी क ा निरीक्षण किया। आईजी चैहान के जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद उन्हे गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उन्होने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के साथ पांढुर्ना में निर्माणाधीन थाने का निरीक्षण किया। वहीं आरक्षकों की शिकायत पर उनके जर्जर क्वार्टर का मुआयना करते हुए डंपरों से अवैध रेत तस्करी के मामले में भी पड़ताल की। 3 अध्यापकों की क्रमोन्नति की मांग को लेक र मप्र कर्मचारी कांगे्रस के प्रदेश महामंत्री हेमंत चांद ने जिला शिक्षा कार्यालय के सामने आज अन्न त्याग कर उपवास रखा। उन्होने आयोजित सभा में बताया कि12 वर्ष का नियम पूरा करने के बाद भी उन्हे क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया गया।जबकि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरगड़े ने बताया कि 2018के नियम के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक अध्यापकों क ो क्रमोन्नति दिए जाने के स्पष्ट नियम नहीं हैं।वरिष्ट अधिकारियेां से मार्गदर्शन मांगा गया है। 4 जिले के वातावरण को जहरीली गैस से मुक्त करने के उद्देश्य से अब जिले के सभी पेट्रोल पंपों में प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र खोले जाएंगे। जिसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों से निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन प्राप्त कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जमा करवाएंगे। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने यह निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। 5 कृषि उपज मंडी कुसमेली में आने वाले किसानों को अब पंाच रुपए में खाना नहीं मिलेगा। कुसमेली कैँटीन संचालक ने टेंडर निरस्त करने के लिए मंडी कार्यालय को आवेदन दे दिया। दरअसल कैँटीन संचालक का तर्क है कि मंडी में आने वाले किसान उसके पास आने की जगह खुद घर से लाया हुआ खाना खाते हैं जिससे उसका खाना बेकार चला जाता है। बता दें कि पांच रुपए में कैंटीन से 6पूड़ी व सब्जी दी जाती है। 6 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समय पर भवन, सडक़, पुल-पुलिया आदि के निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण इकाई-एक व दो के महाप्रबंधकों को निर्देश दिये कि अनुश्रवण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भ्रमण के दौरान प्राप्त प्रस्तावों का प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत परीक्षण करें और ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुसार सडक़ निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि छिन्दवाडा से नरसिंहपुर और नागपुर राष्ट्रीय सडक मार्गों में मरम्मत का कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण करें। 7 चार साल पहले हुई नोटबंदी की याद करते हुए कार्यवाहक शहर अध्यक्ष पिंचू बैस के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज शहीद स्मारक में मोमबत्ती जला कर उन लोगों को श्रृद्धांजलि दी गई जिन्होने अचानक हुई नोटंबदी के कारण उपजी कठिनाइयों के चलते अपनी जान गंवा दी थी। इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, अजय पाल, विपिन भार्गव, विनय यदुवंशी, विक्रम साहू, तनुल शर्मा सहित काफी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद रहे। 8 पिछले दिनों कार्यवाहक शहर अध्यक्ष पिंचू बैस की अध्यक्षता में एवं वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मिलकर वार्ड नंबर 44 में बैठक ली गई । और सर्वसम्मति से तनुल शर्मा े यूथ कांग्रेस वार्ड नंबर 44 के अध्यक्ष नियुक्त किए गए । बैठक में अभिषेक वर्मा, मनोज सराठे, सत्यम राजपूत, मनीष शर्मा, सागर पवार, प्रतीक श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे 9 जुन्नारदेव में नगर पालिका के अतिक्रमण अभियान ठप है। मुख्य बाजार क्षेत्र में व्यापारियों के द्वारा दुकानों के बाहर सडक़ तक अपना सामान सजा दिया जाता है। जिसके कारण वाहन एवं पैदल भी निकलने में परेशानी हो रही है। वैसे भी सडक़ें संकरी हैं और जहां थोड़ी बहुत चैड़ी है वहंा ठेलेवालों ने कब्जा कर रखा है। आने वाले गुरूवार से शनिवार तक खासा परेशानी होने वाली है। 10 पुत्र की लंबी आयु के लिए माताओं में रविवार को मां अहोई अष्टमी का व्रत रखा । अहोई अर्थात अनहोनी को टालने वाली माता। निर्जला व्रत की तरह इसमें माताएं फलाहार भी नहीं नहीं करतीं।आचार्य ने बताया कि अहोई अष्टमी का व्रत रविवार सुबह रवि पुष्प योग से प्रारंभ हुआ और पूरे दिन सौम्य योग के साथ मनाया गया। बाईट, कम देना है,, 11 ग्रामीणों के दर्द को समझने, उनक ी समस्याओं के निराकरण के लिए जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके तीन दिवसीय दौरे पर विधानसभा के आखिरी छोर के गांव कूकरपानी और सांगाखेड़ा पहुंचे। इस दौरान दमुआ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद निरापूरे, पर्यवेक्षक कमल मदान, नीटू गांधी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण मुख्य रूप से उपस्थित थे। 12 चैरई क्षेत्र के ग्राम कौआखेड़ा में राजस्व,खनिज एवं पुलिस विभाग की कार्यवाई में पेंच नदी के पास लगभग 96 घनमीटर रेत जब्त की गई है। जिसे ग्राम कोटवार शीतल डेहरिया की सुपुर्दगी में दिया गया। इस कार्यवाई मे खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय एवं चांद पुलिस दल शामिल रहे। 13 पांढुर्ना कृषि उपज मंडी में सोमवार से कपास की खरीदी शुरू कर दी गई है। मंडी सचिव मनोज चैकीकर ने बताया कि भारतीय कपास निगम द्वारा अधिकतम 5725 रूपए प्रति क्विंटल के दर खरीदी की गई वहीं व्यापारियों ने गुणवत्तानुसार 5110 रुपए तक कपास की खरीदी की। आज मंडी में कुल 393क्विंटल कपास की आवक रही। इसके अलावा, मूंगफली, मक्का, गेहूं एवं सोयाबीन की भी आवक रही। मंडी सचिव चैकीकर ने बताया कि 7 मई से 11 जुलाई तक सीसीआई के द्वारा 01लाख 49 हजार 608 क्विंटल खरीदा गया जिसका डेढ़ प्रतिशत की दर से कुल मंडी शुल्क एक करोड़ से अधिक आया। 14 25 हजार दियों से यूनिकार्न क्लब गरीबों के घरों को इस दीपावली में रौशन करेगा। इसके साथ ही मिठाई, नमकीन,बर्तन भी उपहार स्वरूप दिया जाएगा। यूनिकार्न क्लब की अध्यक्ष श्रद्धा नेमा ने बताया कि प्लेटों से लेकर दीए एवं पैकिंग तक में उन्होने रोजगार जनरेट करने का प्रयास किया है। 15 मेहरा डेहरिया समाज ब्लाक समिति हर्रई द्वारा कार्यक्रम में कोरोना आपदा काल में लोगों की सेवा और किसी भी रूप में मदद करने वाले समाजिक जनों को सम्मानित किया। समाज के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया ने सभी कोरोना वारियर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हर्रई थाना प्रभारी कौशल सूर्या,के एल मेहरा,उप थाना प्रभारी सहित स्वास्थ विभाग से कृपाल सिंह डेहरिया कमलेश डेहरिया एवं बृन्दावन डेहरिया,मुकेश डेहरिया, आदि शामिल रहे।