CM के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन नसरुल्लागंज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज में प्रशासन ने कोरोना को समाप्त करने को लेकर मैदान संभाल लिया है। मुख्यमंत्री ने स्वयं नगर के वार्ड 11 में कोरोना की स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए वार्ड के पूर्व पार्षद और पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश पवार से फोन पर चर्चा की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आया। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड में पहुंचकर लोगों की कोरोना जांच की l इसके साथ ही कील कोरोना अभियान के तहत हर घर का सर्वे कर लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई । इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश पंवार भी सर्वे और जाँच टीम के साथ सक्रिय रहे। राजेश पंवार अपने वार्ड में कोरोना की रोकथाम के हरसंभव प्रयास कर रहे है। बाईट - राजेश पंवार Nasrullaganj से शिवराजसिंह राजपूत