1 छिंदवाड़ा से गुम हुई बच्ची मिली कुबेरेश्वर धाम में बच्चे को लाने पुलिस टीम हुई सीहोर रवाना 2 तेज रफ्तार बस डंपर से टकराई 4 यात्री हुए घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज 3 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बस संचालकों की बैठक निर्वाचन कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश 4 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक निर्वाचन कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश मंगलवार को छिंदवाड़ा से दो नाबालिक बच्ची अलग-अलग क्षेत्र से गुम होने की सूचना पुलिस को मिली थी। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने नाबालिक बच्ची को ढूंढने के लिए सघन अभियान चलाया था। इसमें रामबाग क्षेत्र में निवास करने वाली बच्ची और उत्सव रिसोर्ट के पास रहने वाली बच्ची के गुम होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसमें रामबाग क्षेत्र में रहने वाली बच्ची अपने पिता के घर झिलमिली ग्राम में मिली है।जो अपनी मां से बिना बताए पिता से मिलने के लिए छिंदवाड़ा से झिलमिली चली गई थी। जबकि उत्सव रिसोर्ट के पास रहने वाली बच्ची का अब तक पता नहीं चला है। एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीम बच्ची का पतासाजी करने में जुटी हुई है। साइकिल चलाते हुए घर से गुम हुई इस बच्ची की तलाश करने पुलिस शहर के सीसीटीवी खंगाल रही है। सिवनी से छिंदवाड़ा आ रही सूत्र सेवा उड़ान की बस बुधवार शाम रामगढ़ी के पास हादसे का शिकार हो गई। सिवनी रामगढ़ी रोड पर सूत्र सेवा की तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। बस में सवार कंडक्टर सहित 4 यात्री घायल हो गए हैं। यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक सूत्र सेवा की बस क्रमांक एमपी 28 पी 0681 सिवनी से 2 बजे छिंदवाड़ा जिले के लिए निकली थी। इस बीच लगभग 3:30 बजे रामगढ़ी मार्ग पर सड़क किनारे खड़े डंपर से बस टकरा गई। जिसमें बस पर सवार आशिफ पिता अब्बास अंसारी निवासी परासिया, तामसिंह पिता हरिराम जागेड निवासी भूरीखुर्द सिवनी, राजकुमार पिता गुल्लू सोनी निवासी छपारा और तसरिन पति आसिफ अंसारी निवासी परासिया को घायल होने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 और नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में निर्वाचन कार्य में लगने वाले वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी बस संचालकों और स्कूल संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया है । संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन प्रभारी स्थानीय निर्वाचन अतुल सिंह ने जिले के सभी बस संचालकों व स्कूल संचालकों को निर्वाचन कार्य में वाहन लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एआरटीओ निशा चौहान सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जिला प्रशासन के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां की जा रही है। निर्वाचन कार्य संबंधी निर्देशों को लेकर बीते दिनों कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश गए।इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण सहित सभी निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारी मौजूद थे। गोरखा गौरव उत्थान समिति की बैठक एसएएफ बटालियन स्थित खेड़ापति माता मंदिर में आयोजित हुई।कार्यक्रम में गोरखा उत्थान समिति द्वारा समाज के सदस्यों को फूल माला पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया बैठक में पशुपति नाथ मंदिर निर्माण के विषय में चर्चा की गई। पशुपतिनाथ मंदिर निर्माण गोरखा उत्थान समिति द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर गोरखा गौरव उत्थान समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुराना बैल बाजार क्षेत्र में निशुल्क हड्डी रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 165 मरीजों का निशुल्क उपचार होने के साथ ही उनकी हड्डियों की जांच हड्डी विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की गई। बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करने के मुख्य उद्देश्य से अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा वीतराग भवन गोल गंज में आठ दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत समापन पुरुस्कार वितरण से किया गया। सभा के मुख्य अतिथि शांतिकुमार पाटनी के साथ अतिथि विद्धवान अर्पित शास्त्री, पारस शास्त्री, सुमित शास्त्री, प्रखर शास्त्री, दिवस शास्त्री, नैना शास्त्री उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक जैन, वर्षा पाटनी, स्नेहा पाटनी एवं आभार प्रदर्शन फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन ने किया।