क्षेत्रीय
23-Sep-2021

1 छिंदवाड़ा जिले के चौरई अनुभाग के चांद पुलिस थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विजय बघेल की हत्या का मामला सामने आया है। चौरई क्षेत्र में हत्या करने के बाद पुलिस कर्मी का शव सिवनी जिले के बम्होड़ी गांव स्थित खाली प्लाट में दफना दिया गया। हत्या के पीछे उधारी के 12 लाख रुपये के लेनदेन की बात सामने आ रही है। मामले में चौरई पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 2 कोरोना के कारण बंद पड़े कईं स्कूलों की हालत ये हो गई कि वहां जंगली घांस-फूंस उग आए। इधर इसी दौरान कुछ जगहों पर शिक्षकों की सोच और नवाचार की कोशिश ने कमाल भी कर दिखाया।मोहखेड़ विकासखंड के सारंगबिहरी के माध्यमिक स्कूल के परिसर में यहां के शिक्षकों ने कुछ ऐसा किया कि लोग देखते रह गए। यहां जब जून में स्कूल खुलने के कोई आसार नजर नहीं आए तो शिक्षकों ने तय किया कि स्कूल के खुले परिसर का कुछ उपयोग किया जाए। विद्यालय के खाली पड़े डेढ़ एकड़ के मिट्टी के खेल मैदान पर टैक्टर से जुताई कर उसे खेत का रूप दिया। सीड् ड्रिल से यहंा शिक्षकों ने अपनी देखरेख में नवाचार करते हुए मक्का की बोनी कर दी। आज खेत बने मैदान में मक्का की फसल लहलहा रही है। इसमें न तो कीड़ें लगे न बारिश के कारण यह खराब हुई। अब मक्का की फसल को बेचकर वह पैसा स्कूल के विकास में लगाया जाएगा। स्कूल के प्राचार्य कैलाश पराडकर, पीआर खरपुसे,सूर्यकांत चोपडे,दिनेश खापरे,किशोर उइके,एनडी गाकरे, सेवाराम भादे, कल्पना पंतोडीकर, निर्मला धुर्वे, कंचन डिगरसे, गीता डोंगरे, मालती पराडकर, युमना शेरके आदि शिक्षकों ने इसमें सहयेाग दिया। 3 कोतवाली में नवागत थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने गुरुवार के दिन थाने का चार्ज लिया। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि थाने का चार्ज लेने के बाद उनकी सबसे पहली प्राथमिकता क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम होगी इसके अलावा पुलिस और आम नागरिकों के बीच बेहतर संवाद कायम हो सके इसका प्रयास किया जाएगा।गौरतलब है कि बीते दिनों कोतवाली थाना प्रभारी मनीषराज भदोरिया का छिंदवाड़ा से भोपाल स्थानांतरण हो गया है।उनकी जगह अब एसपी विवेक अग्रवाल ने थाने की कमान परासिया थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत को दी है। 4 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय भाजपा कार्यालय में किया गया।जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज करने के साथ ही निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी मरीजों को किया गया।शिविर में कोरोना वैक्सीनेशन,आँखों की जांच एवं मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन,कोविड और डेंगू से बचाव की होमियोपैथी दवा का निःशुल्क वितरण,दांतों एवं मुख रोगों की जाँच करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनवाये गए। 5 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को शिव मंदिर बड़ा कुआं गुलाबरा में वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने कोविड शील्ड का पहला और दूसरा डोज लगवाया।इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश मालवी सहित अन्य लोगो का सराहनीय योगदान रहा। वार्ड नंबर 42 में आयोजित हुए इस वेक्सिनेशन शिविर के तहत ऐसे बुजुर्ग जो चलने फिरने में असमर्थ है उनके घरों में जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने वैक्सिन लगाई। 6 तारा कॉलोनी वार्ड नंबर 25 के रहवासियों ने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाएं जाने का विरोध किया।कॉलोनीवासियों का कहना था कि सिद्धेश्वर शिव मंदिर के सामने मोबाइल टावर लगाया जा रहा है।जिससे क्षेत्र में रेडियेशन का खतरा हो सकता है।उन्होंने मोबाइल टावर नही लगाए जाने के लिये कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत को ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर पूर्व पार्षद दीपा सावले सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के रहवासी मौजूद थे। 7 ग्राम जमुनिया खुर्द तहसील बिछुआ के रहवासियों ने गुरुवार के दिन जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौपकर वन अधिकार अधिनियम के तहत भूमि के पट्टे दिए जाने की मांग की।ग्राम जमुनिया खुर्द के ग्रामीणों का कहना था कि वे सभी आदिवासी हैं। और उन्हें वन अधिकार अधिनियम का लाभ दिया जाना चाहिए। --------------- 8 जनकल्याण और स्वराज कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय एफडीडीआई कॉलेज में किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें उन्हें मिनी किट वितरण करने के साथ ही आधुनिक तकनीक का मार्गदर्शन दिया गया।इस अवसर परभाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू,चौधरी चंद्रभान सिंह,रमेश पोफली,शेषराव यादव कन्हाईराम रघुवंशी,ठाकुर दौलत सिंह सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।जबकि ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण कृषकों के मार्गदर्शन के लिए किया गया। 9 वार्ड नं.45 नोनिया करबल संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र में वेक्सिनेशन महाभियान के तहत शासन द्वारा यहाँ 200 वैक्सीन का टारगेट रखा गया था।मगर यहाँ लोंगों में इतना ज्यादा उत्साह देखा गया कि फिर से 2 बार वैक्सीन बुलवाना पड़ा।और शाम तक यहाँ लगभग 350 वैक्सीन लगाई गई। 10 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लालबाग वार्ड न. 14 के आंगनवाड़ी केंद्र क्र.20 में 264 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गयी।इस अवसर पर सुपरवाइजर कोनिका सक्सेना, कार्यकर्ता तबस्सुम अली, मनीषा गढ़ेवाल, अनीता सातनकर, सुनीता सोनी,हरीश गोदरे सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम की सक्रिय भूमिका रही। 11 कोतवाली टीआई मनीष राज भदोरिया का छिंदवाड़ा से भोपाल स्थानांतरण हो गया है।गुरुवार को उनके सम्मान में कोतवाली परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विदाई समारोह के अवसर पर सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिन्होंने कोतवाली टीआई श्री भदौरिया को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा कोतवाली थाने के नए थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत भी मौजूद थे। 12 आज आश्विन कृष्ण तृतीय गुरुवार 23 सितम्बर को छिन्दवाड़ा से अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के 40 सदस्य शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी के लिए रवाना हुये।जिन्हें सकल जैन समाज के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन सहित अन्य सदस्यों ने मंगलमय विदाई दी। 13 समाज के कमजोर वंचित वर्गों की न्याय तक पहुँच को सुगम बनाने तथा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा डाक विभाग संचार मंत्रालय के सहयोग से एक परियोजना लागू की गई है।जिसके तहत आज छिंदवाड़ा के मुख्य डाकघर में डिस्प्ले का लोकार्पण किया गया। 14 पाटनी कॉम्प्लेक्स, नीलकंठेश्वर मंदिर के पास गुरुवार को मोनालिसा ब्यूटी पार्लर का भव्य शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी द्वारा पार्लर का शुभारंभ किया गया। गौरतलब हो कि मोनालिसा ब्यूटी पार्लर की यह दूसरी ब्रांच छिंदवाड़ा में खोली गई है। मोनालिसा ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन बबीता पाठक ने बताया कि वे विगत 30 वर्षों से इस प्रोफेशन से जुड़ी हुई है।मुंबई में उनके द्वारा ब्यूटीशियन कोर्स किया गया था।उसी तर्ज पर अब छिंदवाड़ा में ब्यूटी पार्लर खोला गया है। जिसमें थ्री डी मेकअप,एयर ब्रश मेकअप,हेयर कलर,हेयर स्टाइल के साथ ऑल ब्यूटीशियन टिटमेंट भी शामिल है। 15 कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को वार्ड क्रमांक 29 में विशेष शिविर आयोजित कर नागरिको को वैक्सीन का प्रथम एव द्वितीय डोज लगाया गया।क्षेत्र के युवा नेता समाजसेवी राहुल मालवी ने जानकारी देते हुए बताया की वार्ड में वैक्सीनेशन का यह 9 वा चरण था जो स्थानीय श्री साईंनाथ मंडल में संपन्न हुआ। 16 जुन्नारदेव में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रांतिकारी सैयद अताउल्लाह शाह बुखारी की जयंती मदरसा मोहम्मदिया में हर्षोल्लास से मनाई गई।इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय कि डॉक्टर संगीता वाशिंगटन ने आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज देश के खातिर बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद कर पाते हैं। 17 राज्य स्तर पर छिंदवाड़ा नगर निगम को एफएसटीपी के उचित क्रियान्वयन के लिए 200 में से 188 अंक प्राप्त करने पर प्रथम पुरस्कार और कम्पोस्ट इकाई के सफल क्रियान्वयन हेतु 200 में से 192 अंक प्राप्त कर दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में निगमायुक्त हिमांशु सिंह को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाए दी गई


खबरें और भी हैं