क्षेत्रीय
26-Dec-2020

1 कोरोना से दो लोगों को आज जान चली गई। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन में 41 मौते ही दर्ज हैं। जिले में आज 13 सैंपलों की रिपोर्ट पाजिटिव होने के बाद कुल पाजिटिवों की संख्या 2255 हो चुकी है। जबकि आज आठ लोगों की छुट्टी भी हुई। जिसके बाद भी सक्रिय कोरोना पाजिटिवों की संख्या 43 हो गई।बता दें कि 217 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी आना बाकी है। 2 निगम के वार्ड तीन, वीर सावरकर वार्ड से पूर्व पार्षद प्रतिभा सुनील तिरगाम के लिए जमकर असंतोष है। वार्ड के लोग इनके काम से खुश नहीं है। ईएमएस टीम द्वारा जब रैंडम ही लोगों से बातचीत की गई तो लोगों ने वार्ड के काम काज के लिए उन्हे लापरवाह ही बताया। 3 मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से चलित लैब पहुंच रहा है। सीएचएमओ डॉ जीसी चैरसिया ने बताया कि 27 से 30 दिसंबर तक लैब जिले के अलग अलग विकासखंडों में पहुंचेगी जिसमें सिर्फ 10 रुपए के शुल्क से किसी भी उत्पाद की जांच की जा सकेगी। बता दें कि 27 को परासिया जुन्नारदेव, 28 को छिंदवाड़ा,29 को सौंसर पांढुर्ना एवं 30 को चैरई अमरवाड़ा में चलित लैब पहुंचेगी 4 किसानों को उनके मक्के का एमएसपी रेट दिलाने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में सौसर पूर्व विधायक रामराव महाले एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजब सिंह लोधी द्वारा एक दिवसीय अनशन किया गया। उन्होने मक्के के रेट 1850 रुपए प्रतिक्विंटल देने की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। आश्वासन पर अनशन समाप्त करते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि किसानों को उनकी उपज के उचित मूल्य के लिए एमएसपी, भावंातर या विशेष पैकेज जैसी व्यवस्था नहीं की गई तो एक सप्ताह बाद वे आमरण अनशन करेंगे। 5 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा आज समस्त राजस्व अधिकारी एसडीएम तहसीलदार एवं समस्त संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलेवार मासिक समीक्षा जी गई। मासिक समीक्षा बैठक में लंबित शिकायतों पर कार्रवाई करने एवम उन्हें जल्द से जल्द निराकरण करने के साथ ,राजस्व विभाग के रुके हुए सभी कार्याे को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए। 6 वार्ड नंबर 30 में आजाद चैक पार्क में लगे नीम के पेड़ की शिकायत हो गई और निगम पहुंचकर हरे भरे पेड़ को काट डाला गया। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि श्रमदान देकर पार्क को डेवलप किया गया था, नीम को मोहल्ले वालों ने मिलकर लगाया था। इस मामले की जांच करके कार्रवाई होनी चाहिए। 7 रीवा में परशुराम आश्रम को भजन के दौरान तोड़े जाने का विरोध करते हुए, कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौपते हुये आदिवासी प्रकोष्ठ कांग्रेस के द्वारा आरोप लगाया गया कि भाजपा के इशारों पर परशुराम आश्रम को तोड़ा गया है । भाजपा की कथनी करनी में अंतर 8 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा आदिवासी विकास खंड की पंचायतों में 25 हजार रुपये की राशि बर्तनों के लिए स्वीकृत किया गया था द्यइस राशि से निविदा के माध्यम से पंचायतों मे बर्तनों की खरीदी की गई द्यजिसका वितरण क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंचकर किया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बाकोडी , बानाबेहरा , दमुआ क्षेत्र के टेकाढाना, रामपुर ग्राम पंचायतों में बर्तनों का वितरण किया गया द्य 9 खनिज एवं राजस्व विभाग की कार्रवाई में रेत के जखीरा सहित एक डंपर जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे एवं स्वाती ठाकु र के द्वारा औचक निरीक्षण में परासिया जुन्नारदेव मार्ग में खनिज गिट्टी डस्ट का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त करके चांदामेटा थाना के हवाले किया गया। जबकि तहसील उमरेठ के अंतर्गत ग्राम बिजोरी मर्राम में नदी के पास करीब 40 टली रेत जब्त करके ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी में दिया गया। 10 अमरवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम पंचायत नंदनवाड़ी के ग्राम रंगपुर से झिरना तक लगभग 7 से 8 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य में लगभग 25 से 30 पुलिया बनाई जानी है जिस पर कंपनी द्वारा जमकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य मुंगेर कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है सूत्रों की माने तो करोड़ों के सड़क निर्माण कार्य में अधिक मुनाफे के चक्कर में सड़क में घटिया एवं गुणवत्ता हीन सामग्री लगाई जा रही है । 11 पुरानी पेंशन अधिकार यात्रा का स्वागत जुन्नारदेव में किया गया । प्रथम चरण में पुरानी पेंशन अधिकार यात्रा 12 जिलों में पहुंचेगी। दरअसलट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन म.प्र. द्वारा पेंशन अधिकार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है , प्रथम चरण में 23 दिसम्बर से 31दिसम्बर तक 12 जिलों में पहुँचकर एनपीएस धारी लोकसेवकों को पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष के लिए जागरूकता रथ चलाया जा रहा है,मंडला, सिवनी ज़िले से होकर छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में पुरानी पेंशन अधिकार यात्रा का स्वागत कर सम्मेलन का आयोजन आंशिका लॉन में सम्पन्न हुआ,


खबरें और भी हैं