क्षेत्रीय
14-May-2021

1 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका की कार्रवाई भी खौफ नहीं पैदा कर पा रही है। तैयब अली चौक स्थित इंफिनिटी अस्पताल का डॉक्टर नरेेंद्र सिंह और उसके दो सहयोगियों के पास से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन पुलिस ने जब्त किए हैं। वह नौ मई को अचानक बिहार के पटना जिले में बहन के घर जाने की बात कहकर अस्पताल से निकला था। क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस ने इनफिनिटी हार्ट इंस्टिट्यूट के असिस्टेंट डॉक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया है। एसआईटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आरोपी नरेंद्र सिटी अस्पताल कर्मी देवेश चौरसिया से इंजेक्शन बेचने के संबंध में संदेह के घेरे में आया। नरेंद्र के वॉट्सअप चैटिंग में इसका पूरा ब्यौरा पुलिस को मिला है। दरअसल रेमडेसिविर इंजेक्शन का मामला सामने आने के बाद 9 मई को वह अस्पताल में अपना फोन चार्ज पर लगाकर अचानक गायब हो गया था। उसने अस्पताल की नर्स ज्योति काछी को मोबाइल का ख्याल रखने का बोलकर निकला था। 2 जबलपुर के युवा अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि वे उन मरीजों के परिजनों का केस निशुल्क लड़ेंगे जिनका निधन सिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुआ था... युवा अधिवक्ताओं ने गुरुवार को अदालत परिसर में इक_ा होकर यह निर्णय लिया है... उन्होंने पीडि़त परिजनों से अपील की है कि वह युवा अधिवक्ताओं से संपर्क करें जिससे उनके मामले अदालत में फाइल किए जा सके 3 माढ़ोताल थाना अंर्तगत रहने वाली नीतू शिवहरे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि एक अप्रैल को उसने अपने पति को सिटी अस्प्ताल में भर्ती करवाया था,उसके पति को मामूली बुखार था,मनोज शिवहरे को भर्ती करते हुए परिजनों से ईलाज के नाम पर रु वसूलने शुरू हो गए,मनोज की पत्नी ने जैसे-तैसे व्यवस्था कर ढाई लाख रु जमा करवाये इस दौरान चार रेमडेशिसिर इंजकेशन उनको लगाए गए,अचानक 9 अप्रैल को उनकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई,प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया....... 4 कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस के हत्थे एक ऐसा शातिर बदमाश आया,जो अपना रसूख जमाने देशी पिस्टल लिए घूम रहा था,तभी चेकिंग में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। लॉर्डगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव कालोनी में महज 23 साल का युवक एक देशी हेण्ड मेड पिस्टल और 2 कारतूस रखे घूम रहा था। जब उससे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने उसे स्वयं की पिस्टल और कारतूस होना बताया, पुलिस इस बात को खंगालने की कोशिश कर रही है कि कही युवक कोई वारदात कारित करने तो नही घूम रहा था। 5 मिट्टी की गुड्डे- गुडिय़ा की शादी, सत्तू और चने की दाल खाने की परंपराओं के साथ शहर में अक्षय तृतीया के उत्सव मनाया गया। अक्षय यानी जिसका कभी क्षय न हो, जो कभी कम न हो। ऐसी ही संपन्न विरासत, संस्कारों और पंरपराओं के कभी क्षय न होने का उत्सव है अक्षय तृतीया। विशेषज्ञों ने बताया कि अक्षय तृतीया का सामाजिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत महत्व है। 6 देश में कोरोना संक्रमण से जनता परेशान है। लाकडाउन लगा हुआ है इसके बावजूद चुनावी सर्वे काम कराया जा रहा है। कैंट बोर्ड प्रशासन को क्या सूझा कि उसने कोरोना संक्रमण के बीच वोटर लिस्ट सर्वे में शिक्षकों को झोका जा रहा है। कैंट बोर्ड प्रशासन को लोगों के स्वास्थ्य से ज्यादा वोटर लिस्ट सर्वे कराने की पड़ी है। केंटोन्मेंट बोर्ड प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए नई मतदाता सूची के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। 7 कोरोना संक्रमण को लेकर बिजली कर्मचारियों को डर सताने लगा है। लगातार कर्मचारियों की संक्रमण के कारण मौत से परेशान मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने एक—एक दिन के अंतराल में कार्य करवाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर घर में आराम फरमा रहे हैं वहीं मैदानी अमले को बिजली कार्य के लिए दिन—रात काम पर लगाया जा रहा है इससे उनमें संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। 8 शहर के जैन शिक्षक परिवार द्वारा अक्षय तृतीया पर तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जहां प्रथम दिवस में श्री दिगंबर जैन मंदिर लार्डगंज में संचालित कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन प्रदाय हेतु पंचायत सभा को सहयोग हेतु राशि दी गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम की श्रंखला में तृतीय दिन विश्व शांति और करुणा मुक्ति के लिए अक्षय तृतीया के दिन अखंड भक्तांबर पाठ का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आनलाइन महा आरती के साथ पूरा हुआ। 9 गरीब व असक्षम लोगों के लिए शुरू की गयी मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में दवाइयों तथा ऑक्सीजन व्यय का उल्लेख नहीं किए जाने को हाईकोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी गई है। ग्रीष्मकालीन अवकाश की स्पेशल बेंच के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव व जस्टिस अतुल श्रीधरन की युगलपीठ के समक्ष हुई मामले की प्रारंभिक सुनवाई पर शासकीय अधिवक्ता ने नोटिस स्वीकार करते हुए दिशा-निर्देश प्राप्त करने समय प्रदान करने का आग्रह किया। 10 लगातार दूसरा साल है, जब अक्षय तृतीया पर शहनाई की गूंज नहीं सुनाई पड़ी। प्रशासन इस दिन अनुमति वाली 1200 से अधिक शादियों को पहले ही निरस्त कर चुका है। बावजूद, ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी-छुपे कुछ स्थानों पर शादी करने लोग पहुंचे थे। इस दिन शादियों का दौर अधिक रहता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण और शादी की अनुमति निरस्त होने से शहर में एक भी शादी नहीं हो पाई। प्रशासन ने पहले ही नोटिस तामील कराते हुए ताकीद कर दिया था, शादी हुई तो एफआईआर दर्ज होगी। 11 कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को परेशानियों में डाल रखा है। तेरा हर बंदा परेशानियों और मुश्किलों में फंसा है। ऐ मौला, हम तेरे इम्तेहान के लायक नहीं हैं। इस महामारी से हमारे शहर, सूबे, मुल्क को निजात अता फरमा। कुछ इस तरह की दुआएं ईद पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने की। ईदुल फितर के त्यौहार पर शहर में खुशियां मौजूद थीं लेकिन उनमें रंगत दिखाई नहीं दे रही थी।


खबरें और भी हैं