शिवपुरी में फिर से खेल विभाग की मप्र राज्य क्रिकेट अकादमी शुरू हो रही है। इसके लिए मध्यप्रदेश राज्य क्रिकेट अकादमी द्वारा शहर के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में मंगलवार से प्रदेश भर के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए चयन प्रक्रिया अपनाई गई। इस दौरान 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ओपन ट्रायल में भाग लिया। इस मौके पर चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को परखा। यह ट्रायल 11 अगस्त तक चलेगी। गत साल इस अकादमी को किन्ही कारणों से बंद कर दिया गया था लेकिन अब खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए यह अकादमी शुरू होगी। पहले यहां पर अंतराष्र्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदन लाल खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते थे। शिवपुरी के माधवराव खेल स्टेडियम में चलने वाली इस चयन ट्रॉयल में प्रदेश के सभी संभागों से आने वाले क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस ट्रायल के जरिए क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन होगा। जो कि आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर संभाग व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। शिवपुरी के खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि इस अकादमी के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए पहले दिन इंदौर व उज्जैन संभाग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस अकादमी के खुलने से प्रतिभाएं आगे आएंगे और मप्र के कई क्रिकेट खिलाड़ी यहां पर प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ेंगे। यहां पर खिलाड़ियों को आवास, भोजन और शिक्षा से लेकर अन्य सुविधाएं मिलेंगी।