क्षेत्रीय
23-Jul-2021

1 सौसर में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर बह रहे है। जिसने तीन लोगो की जिंदगी छीन ली है। ग्राम खैरीतायगांव के नाले में बहने से एक युवक की जान गयी ..वही दूसरी घटना में ढोडा बोरगांव के नाले में बहने से एक महिला की जान गई। ग्राम खैरीतायगाव का युवक मनीष वडसकर खदान से काम से अपने साथियो के साथ घर वापस लौट रहा था। अन्य साथी पुलिया पार कर निकल गए लेकिन मनीष का पैर फिसल गया जिससे मनीष पानी में गिर गया पानी मे मनीष को गिरता देख उसके साथी विशाल नेहारे ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाए । मोहगांव हवेली के गोताखोरो की मदद से भारी मशक्कत के बाद मनीष का शव दूसरे दिन एक किलोमीटर की दूरी पर मिला। वही अन्य घटना में पिपला नारायणवार थाना चौकी के अन्तर्गत एक महिला और एक अन्य पुरुष अलग अलग जगह पानी मे बह गए। ढोडा बोरगांव की महिला ग्राम सुशीला खेत से घर आते हुए नाले में बहने से मृत्यु हो गई। जिसका शव रात में खोज लिया गया। वही तीसरा व्यक्ति गजानन गजभिये ग्राम सिंदेवानी का कोटवार था। जो सिंदेवानी कि नाले में रात को करीब 9 बजे बह गया। प्रशासन द्वारा छिंदवाड़ा से रेस्क्यू टीम बुलाकर रेस्क्यू किया जा रहा है। क्षेत्र में हो रही बारिश से लोगो को सावधान रहने की जरूरत है। खेत मे जाने वाले लोगो ने खास कर ध्यान रखना चाहिए। जब भी नाले में पानी दिखे खेत मे रुक जाना चाहिए। थोड़ी समझदारी से अपने आप को बचाया जा सकता है। 2 मध्य् प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन हैं, अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे संगठन के सदस्यों का कहना है कि उनकी मांगे कई सालों से लंबित है, जिसको लेकर सरकार ध्यान नहीं दे रही, इसी कारण संयुक्त मोर्चा के सदस्य लगातार ज्ञापन देने के बाद धरने पर बैठे है... 3 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज डेंगू के संक्रमण को रोकने एंटी डेंगू ड्राइव अभियान प्रारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई, साथ ही घर घर जा कर एडीज मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के साथ डेंगू से बचने के उपाय बताए गए, इस क्रम में शहर के लालबाग नया बैल बाजार,क्षेत्र के 200 से अधिक घरों में जा कर लार्वा को नष्ट किया गया । 4 छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे मार्ग पर स्थित बोरगांव के पास लिटिल स्टेप स्कूल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ.. जिसमें बाइक पर सवार युवक और महिला दोनों की ही मृत्यु हो गई। 5 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में आज गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया ,आज जिले में 217 गर्भवती महिलाओं का टिकाकर किया गया 6 दमुआ के चुरनी चौगान में महिला को आग के हवाले करने के आरोपी बनाए महिला के पति उमेश यदुवंशी के समर्थन में ग्रामीणों और परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुच कर ज्ञापन सौंपा.. उन्होने बताया कि उनकी बहू ने स्वयं को आग लगाई है. और उसके पति उमेश द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया था लेकिन पुलिस ने उसके पति पर मामला कायम कर जेल में डाल दिया, जिसकी जांच की मांग परिजनों ने की है। 7 तामिया की लहगड़ुआ पंचायत के मलाल ढाना में आदिवासी परिवार के विवाह समारोह में घटित घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आज तामिया में सड़क पर आकर समाज के हक की लड़ाई के लिए हुंकार भरी। धरने के बाद उपस्थित आदिवासियों ने विशाल रैली के रूप में थाने पहुंचकर एस डी एम मधुवन्त राव धुर्वे एवं एसडीओपी एस के सिंह को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। धरना आंदोलन में लोकसभा चुनाव में बैतूल से काँग्रेस प्रत्याशी रहे रामु टेकाम, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके, जबलपुर की आदिवासी नेता जमना मरावी, अनूपपुर के रेवासिंह धुर्वे, पूर्व विधायक जतन उइके, सांसद प्रतिनिधि जमील खान, छिंदी पर्यवेक्षक कमल राय, मनमोहन , सहित अनेकों लोग उपस्थित थे 8 कांग्रेस सेवा दल द्वारा आज अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई, जंहा उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया... साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ,एवम सेवा दल के सदस्यों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। 9 नगर निगम राजस्व की टीम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र में स्थित मैरिज लॉनो का निरीक्षण किया गया... जिसमें गाईड लाईन के अनुरूप पात्रता/अपात्रता के संबंध में जांच की गयी। और लॉन संचालको को अनिवार्य रूप से गाईड लाईन के अनुसार मैरिज लॉन में समुचित व्यवस्था कर पंजीयन कराने के निर्देष दिए गए.... आपको बता दें कि गाईड लाईन का उल्लंघन पाये जाने पर मैरिज लान को अवैध घोषित किया जावेगा एवं वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।साथ ही जिन लॉन संचालको द्वारा पंजीकरण के लिए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये .. वे तीन दिन के अंदर राजस्व शाखा में अनिवार्य रूप से जमा करावें। 10 आगामी 25 जुलाई को होने वाली एमपी पी एस सी की परीक्षा को लेकर छिन्दवाड़ा में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संपादित करने के लिये सभी केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। 11 जुन्नारदेव रामलीला मंच विजय स्तंभ पर खेल प्रेमियों ने एकत्रित होकर ओलंपिक प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले भारत के कुल 126 सदस्य दलों के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की गईजिसमें सभी खेल प्रेमियों की उपस्थिति में भारत माता को पुष्प माला अर्पण कर इंडिया के खिलाड़ियों में जोश भरने का कार्य किया गया | 12 सौसर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण सौसर नगर के अलावा पारडसीगा, रामाकोना, बोरगांव,मोहगाव हवेली और सौसर नगर के निचले भागों में भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया है, नालिया ओवर फ्लो हो गई है, घर गृहस्ती का सामान भी बर्बाद हो गया है, बारिश के दौरान लोगों के घरों में पानी भरने की जानकारी मिलने के बाद विधायक विजय चौरे ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को जाना .. बोरगाव के आदिवासी मोहल्ले में एक परिवार के घर मे बारिश का पानी घुसने से उसके घर में रखा अनाज और सभी सामान खराब हो गया, पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर विधायक चौरे ने सहायता प्रदान की ... 13 सौसर वार्ड नं 14 में नागपुर छिन्दवाड़ा मार्ग पर रेलवे के द्वारा बनाये अंडर ब्रिज पर पानी की निकासी नही होने के चलते पानी जमा हो रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही कुछ बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल हो रहे है। 14 संयुक्त मोर्चे के 17 विभाग के अधिकारी कर्मचारी दिन भर हुई बारिश के बावजूद भी अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए, कर्मचारियों के द्वारा धरना स्थल पर दिनभर समस्याओं के निराकरण की माग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.. गौरतलब है कि गुरुवार से मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है, इस दौरान संयुक्त मोर्चे के घनश्याम डेहरिया, कमलाकर बोबडे, योगेश भद्रे मोतीराम ठाकरे,उपाध्यक्ष डी आर अनेराव, ईश्वर यादव, मैनावती जूनघरे, सुधाकर चौपड़,गणेश मनमोड़े आदि उपस्थित थे... 15 छिन्दवाड़ा में अष्टान्हिका पर्व की आराधना चल रही है।इस अवसर पर नगर के समस्त जैन मंदिर में आषाढ़ शुक्ल अष्टमी से सकल जैन समाज अष्टान्हिका महापर्व की आराधना कर रहा है।इस अवसर पर नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ जिनालय में मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सदस्यों ने श्री समयसार विधान के माध्यम से पूजा आराधना कर रहें है। सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपक राज जैन ने बताया कि सकल जैन समाज श्रावण कृष्ण एकम 24 जुलाई को श्री वीर शासन जयंती महोत्सव भक्ति भाव पूर्वक मनावेगा। 16 संत पुजारी संघ की आज एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें उन्होने मुख्यमंत्री से पुजारियों को संबल योजना में शामिल करने ,पुजारियों को मासिक मानदेय देने, और गरीबी रेखा का लाभ दिलवाने की मांग की है।


खबरें और भी हैं