मध्यप्रदेश पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने ऑक्सीजन की खपत को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है। कृपया ध्यान दें। अप्रैल के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र में 50 हजार मरीज थे और ऑक्सीजन 457 टन खर्च हुई। इस अवधि में मध्य प्रदेश में 5 हजार मरीजों पर 732 टन ऑक्सीजन क्यों खर्च हुई? इससे पहले विश्नोई ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोराेना से होने वाली मौतों के आकंड़े छुपाने का आरोप लगाया था। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें टोका था, तो विश्नोई ने कह दिया था कि यदि सच नहीं सुनना चाहते तो मैं चुप हो जाता हूं। विश्नोई कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद संक्रमित हो चुके हैं।