क्षेत्रीय
10-Nov-2020

1. जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बेलखाड़ू पुलिस चैकी से 150 मीटर दूर पड़ाव बस्ती में मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि हत्याकांड के पीछे गांजा तस्करी का विवाद है। पुलिस ने बताया किहत्यारों ने 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसके 62 वर्षीय बेटे की बका जैसे किसी धारदार हथियार से बेरहमी से कत्ल किया गया है। इसकी खबर मंगलवार सुबह 7.30 बजे गांव वालों ने दी। मौके पर एफएसएल के साथ आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है।पड़ाव गांव निवासी गेंदाबाई चैबे और उनका बेटा मुन्नालाल चैबे ही परिवार में थे। 2. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर के निर्देश एवं महामंत्री अशोक शर्मा के मार्गदर्शन के अनुसार डबलूसीआरएमएएस जबलपुर मंडल के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल के नेतृत्व में जबलपुर की सभी शाखाओं के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं महिला कर्मियों की उपस्थिति के साथ विशाल धरने का आयोजन किया गया. वहीं देर शाम केंडल मार्च भी निकाला गया. धरने के मुख्य उदे्ष्य रात्रि कालीन पेट्रोलिंग में एक ट्रेकमैन के स्थान पर दो ट्रेकमेन लगाने की व्यवस्था पूर्व तथा 12 किमी वर्षों की भांति पुनरू चालू की जाये एवं पेट्रोलमेंन की बीट 16 किमी से कम की जाये. 3. डेली ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना के संक्रमण से बचने त्यौहारों के दौरान ज्यादा सतर्कता बरतने का अग्रह शहर और जिले के नागरिकों से किया है। उन्होंने अन्य गम्भीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों की कोरोना के संभावित खतरे से सुरक्षा के लिये जिले में चलाये जा रहे वृद्धजन सुरक्षा अभियान की जानकारी भी दी तथा नागरिकों से इस अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया । 4. ज़बलपुर के धनवंतरी नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगातार हो रही चोरियों के कारण रहवासी परेशान हो रहे है। रहवासियों ने कालोनी में हो रही चोरियो की शिकायत थाने में भी की लेकिन चोरो का पता नही चल सका, आखिरकार रहवासियों को कालोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाने पड़े। कालोनी में जब चोरी हुई तो सीसीटीवी में चोर कैद हो गए, रहवासियों को सीसीटीवी कैमरे में यह भी पता चला कि कालोनी में बनी दीवार तोड़कर चोर अन्दर आये थे। कॉलोनी वासियो ने थाने में चोरों की शिकायत की और टूटी दीवार को उन्होंने दोबारा बना दिया। दीवार बनवके बाद भी लोगो की समस्या का निवारण नही हो पा रहा है दीवार की दूसरी तरफ के लोग दीवार तोडऩे की धमकी दे रहे है। पत्नी से मोबाइल फोन पर बात करने पर युवक की नृशंस हत्या 5. जबलपुर स्थित ग्राम अमेरा-अंडार कुण्डम में पत्नी से मोबाइल फोन पर बात करने पर गुस्साए राजेन्द्र मार्काे ने रुपलाल बर्मन की गला घोंटकर हत्या कर दी, इसके बाद चेहरे पर पत्थर पटक दिया, ताकि मृतक की शिनाख्त न हो पाए. पुलिस ने मामले में आरोपी राजेन्द्र मार्काे को हिरासत में ले लिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है। युवा मोर्चा ने चलाया स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए जन जागरण अभियान 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वोकल फॉर लोकल का आव्हान किया है, उसी को लेकर भाजयुमो महानगर के द्वारा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के जन जागरण हेतु आगामी समय में आने वाले पर्व दीपावली के अवसर पर सभी व्यापारी बंधुओं एवं आम जनों को स्वदेशी उत्पादों को खरीदने व उपयोग हेतु लार्डगंज,बड़ा फुहारा में जन जागरण अभियान चलाया । 7. जबलपुर अतिथि शिक्षकों द्वारा वेतन नहीं होने से आज सभी पहुंचे की को आश्वासन मिला के जल्दी वेतन का किया जाएगा जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि दीपावली का त्यौहार सिर पर है और अब तक उनकी जेब खाली है। बिना पैसे के वे त्यौहार पर बच्चों को क्या जबाव देंगे। उनके वेतन का अविलंब भुगतान किया जाना चाहिये। भाजपा ने मनाया जश्र 8. 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के जो परिणाम और रूझान सामने आये उनसे शहर के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को झूमने मजबूर कर दिया। सांसद राकेश सिंह और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप और आतिशबाजी के बीच जीत का जश्र मनाया 9. शहर के मकान, दुकानों की अगले सात दिनों तक जांच होगी। नगर निगम के सभी 16 जोन अधिकारी अपने अपने जोन के तहत आने वाले वार्डों में राजस्व निरीक्षक , जल विभाग के सब इंजीनियर के साथ सुबह पांच घंटे मकानों की नापजोख और शाम को दो घंटे दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लाइसेंस की जांच करेंगे। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने उक्त आदेश जारी किए है।जारी आदेश के तहत जोन अधिकारी अब इंजीनियर, सहायक राजस्व अधिकारी( टेक्स कलेक्टर) के साथ सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वार्डाे में जाकर राजस्व निरीक्षक द्वारा बनाए गए रजिस्टर में दर्ज भवनों की नापजोख के चेक करेंगे। साथ ही ई- नगर पालिका में दर्ज की प्रविष्टि का मिलान भी करेंगे। 10. जबलपुर स्थित 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में लांगेस्ट रैंप जंप करके कैप्टन दिशांत कटारिया ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. यह नया रिकॉर्ड 65 लोगों के ऊपर से बाइक को 60.4 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हुए यह नया विश्व कीर्तिमान बनाया है. बनाया गया. इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड सहित लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज किया जा रहा है. खास बात यह है कि डेयर डेविल्स की टीम ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह कीर्तिमान बनाया है.


खबरें और भी हैं