क्षेत्रीय
26-Mar-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन 26 एवं 27 मार्च को पचमढ़ी में रहेंगे । वे यहां अपने मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे । इस बैठक में सीएम मंत्रियों से विभाग बार चर्चा करेंगे और आगामी रणनीति को लेकर भी उन्हें निर्देशित करेंगे । वहीं इस बैठक से मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा को भी अपनी लंबित मांगों को लेकर खासी उम्मीद है । संयुक्त मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बैठक में उनकी जायज मांगों पर चर्चा होगी । क्योंकि सरकार की ओर से कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर मंत्री समूह की समिति भी गठित कर दी गई है ।


खबरें और भी हैं