गढ़ा के इमरती तालाब की सफाई को लेकर नेता से लेकर अफसर सोमवार की दोपहर एकत्रित हुए है। सभी ने मेहतन से तालाब की सफाई की। लेकिन कुछ घटनाक्रम ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग खुद की हंसी रोक नहीं पाए। दरअसल जिला प्रशासन के अधिकारी सूट-बूट में तालाब की सफाई कर रहे थे लेकिन उनसे कचरा की जगह सिर्फ तालाब का पानी निकल रहा था। यही हाल सफेद कुर्ता-पजामा पहने कुछ नेताओं का था उनके हाथों में कचरा निकालने वाले औजर तो पूरे थे लेकिन उनसे कचरा नहीं निकल पा रहा था। काफी देर तक नेता-अधिकारी का यह वाक्या चला। इसी बीच एक नेता के हाथ में फावड़ा तो थमा दिया गया लेकिन उनसे कचरा नहीं निकल पा रहा था। जबलपुर के बरबटी गांव के तीन साल के मासूम ने सिक्का निगल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चा अपने पिता के साथ अपने गांव बरबटी से बरेला जाने के लिए घर से निकला था। उसके हाथ में पांच रुपए का सिक्का था। उसने खेल-खेल में सिक्का निगल लिया। थोड़ी देर बाद उसे उल्टियां होने लगीं। फिर बेहोश हो गया। डॉक्टर ने बताया कि सिक्का श्वास नली में फंस जाने के कारण बच्चे की सांस बंद हो गई थी। दम घुटने से उसकी मौत हो गई। तालाबों के शहर जबलपुर में गर्मी के मौसम में हर साल होने वाले जलसंकट देखते हुए जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने सरोवरों को संरक्षित करने बड़े स्तर पर अभियान चलाने का ऐलान किया है, पत्रकारों से चर्चा करते हुए जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ज़िले में 75 अमृत सरोवरों को संरक्षित करने के साथ-साथ उनका निर्माण भी किया जाएगा, जबलपुर के न्यू आनंद नगर स्थित रजा चौक के पास रहने वाले बहाबुद्दीन सिद्दीकी नामक व्यक्ति की 24 वर्षीय पत्नी मोजिमा कुरैशी ने आत्महत्या करली है। मौज़िमा कुरेशी बुआ बिंदिया नामक गांव जो मंडला के पास स्थित है।वो वहां की रहने वाली है। 1 साल पहले ही उसकी शादी बहाउद्दीन से हुई थी। मौजिम कुरेशी के परिजनों का आरोप है। उसकी हत्या की गई है।