इनोवा और ट्रक के बीच हुई भिड़त, चालक सहित बाराती घायल अपने क्षेत्र को लेकर दो बाघों के बीच संघर्ष भरी लड़ाई, १ बाघ की मौत २०१४ की शिकायत पर नही हुई कार्यवाही या कानून व्यवस्था की उड़ाई जाते रहेगी धज्जियां बालाघाट से लालबर्रा रोड पर स्थित रेलवे क्रांसिग के समीप इनोवा कार बारात लेकर रविवार की शाम लालबर्रा पलाकामथी से बारात आ रही महाराष्ट्र के आमगांव कौड़ी जा रही थी तभी बालाघाट से गर्रा की ओर जा रहा कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे इनोवा का चालक घायल हो गया साथ ही अन्य लोगो को भी चोंटे लगने की वजह से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं इनोवा कार के क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसे थाने में खड़ा कराया गया है। इस संबंध में बताया गया कि लालबर्रा के पलाकामथी से पटले परिवार की बारात लेकर इनोवा कार महाराष्ट्र के कौड़ी जा रहे थे उक्त वाहन में पांच बाराती सवार थे हालांकि बालाघाट से गर्रा की ओर आ रहा एक ट्रक कंटेनर ने टक्कर मार दी। बालाघाट। लालबर्रा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक ४३० वनग्राम चिखलाबर्डी के समीप डोंगापानी के नाम से प्रसिद्ध वन में एक अवस्यक बाघ मृत पाया गया। जिसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही वन अमला मौके पर पहुचंकर आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार दर्जनो बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों की मौजूदगी को लेकर जिले ही नहीं अपितु प्रदेश में प्रसिद्ध होने वाले सोनेवानी वन अनुभव क्षेत्र में गत रात्रि दो बाघो के बीच अपने क्षेत्र को लेकर आपसी संघर्ष भरी लड़ाई लड़ी गई इस लड़ाई में एक ढाई वर्षीय अवस्यक बाघ की मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय वासियों के द्वारा वन विभाग के अधिकारीयों को दी गई सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर पीएम कराकर उसका दाह संस्कार किया गया। ग्राम पंचायत के लामता हाट बाजार के लिये आरक्षित भूमि खसरा नम्बर २६१ पर ३ एकड़ १० डिसमिल है जिसमे लगभग आधी भूमि में लामता के वरिष्ठ बुद्धिजीवी सेठ साहूकारों का कब्जा है किसी ने दुकान बनाया एतो किसी ने किराया के लिये मकान बनाकर किराये में दिया है जबकि भू राजस्व के निस्तार पत्रक में बाजार हाट के नाम से ३ एकड १० डिसमिल जगह बाजार हाट की दी गई है इतनी जमीन होने के बावजूद मटन ओर मछली बाजार रेलवे की भूमि पर लगाई जा रही है व दुकानदारों से बाजार टेक्स भी वसूला जा रहा है। जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत उकवा के वार्ड नं 11 पानीटोला मे बीती रात एक मकान में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गए । प्राप्त जानकारीनुसार पानीटोला निवासी बाबूलाल पिता तुलसीराम जामरे अपने घर पर रात्रि करीब 8:00 बजे पूजा पाठ कर दरवाजा बंद करके मंदिर चले गए उसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने देखा कि बाबूलाल के घर मे आग लग गई है जब तक मोहल्ले वाले कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया मोहल्ले वालों की मदद से आग पर तू काबू पा लिया गया मगर मकान एवं घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया जिसमें खाने-पीने की चीजों से लेकर बर्तन कपड़े एवं अन्य गृहस्ती का सामान जिनकी कीमत लगभग एक लाख रु आंकी जा रही है आग लगने की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं है मगर घर में पूजा के लिए चलाए गए दिए से आग लगने की संभावना बताई जा रही है हितग्राही द्वारा इसकी शिकायत पटवारी एवं पुलिस चौकी में कर दी गई है ।