1 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के किसानों को फसल का बीमा कराने प्रेरित करने के उद्देश्य से आज सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से दो प्रचार रथों को ग्रामीण क्षेत्र के लिये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दोनों प्रचार रथ जिले के सभी सात विकासखण्ड का भ्रमण करेंगे तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने की प्रक्रिया और इससे होने वाले फायदे की जानकारी किसानों को देंगे । प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी किसानों से रबी की फसलों का 31 दिसम्बर तक बीमा करा लेने का अनुरोध किया है । 2 समदडिय़ा ग्रीन सिटी में खाद और कीटनाशकों के भंडारण केन्द्र की रविवार को प्रशासन द्वारा जांच की कार्यवाही में दस्तावेजों की पड़ताल से मिली जानकारी के आधार पर जिले में स्थित आठ उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों को सील कर दिया गया है। इन दुकानों को समदडिय़ा ग्रीन सिटी स्थित इस विक्रय एवं भंडारण केन्द्र से उर्वरक तथा कीटनाशकों की सप्लाई की जानकारी बिल बाउचर के परीक्षण के दौरान प्राप्त हुई थी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर उर्वरक एवं कीटनाशक का विक्रय करने वाली ऐसी दुकानों को सील करने की कार्यवाही रविवार की देर रात तक जारी रही। 3 जबलपुर में लगातार हो रही अवैध रेत के खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में संजीवनी नगर थाने के अंतर्गत एक ट्रक को उस समय पकड़ा गया जब अवैध रेत लेकर जा रहा था पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को रोका और उससे रेत में जाने के संबंध में जरूरी कागजात और रायल्टी मांगी गई तो उसने यह दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध नहीं कराए इस आधार पर पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करने और बगैर रॉयल्टी के ट्रक को जप्त कर वाहन मालिक पर अवैध रेत का परिवहन करने के संबंध में करवाई की ओर ट्रक को जप्त कर लिया है बाइट-भुनेश्वरी चैहान थाना प्रभारी संजीवनी नगर 4 नए साल 2021 में बिजली क्षेत्र में कई बदलाव की तैयारी है। इसमें आम लोगों से जुड़ी बिजली महंगी होगी। बिजली कंपनी ने दाम बढ़ाने मंजूरी ले ली है। इतना ही नहीं नए साल से किसानों को जहां सब्सिडी खाते में पहुंचेगी वहीं उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सौगात भी मिलेगी। इसके अलावा राहत के नाम पर मीटर किराए से माफी की सौगात उपभोक्ता को मिल रही है। बिजली कंपनी ने बिजली के दाम करीब दो फीसद बढ़ाए हैं। जिसके बाद उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर होगा। 5 जबलपुर पुलिस जोन में 10 से 25 दिसंबर तक ड्रग माफिया के खिलाफ चलाए गए प्रहार अभियान में पांच जिलों की पुलिस ने 51 तस्करों को पकड़कर लाखों रुपये कीमती गांजा व स्मैक जब्त किया। पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चैहान के निर्देश पर चलाए गए अभियान में सबसे ज्यादा तस्कर सिवनी जिले में पकड़े गए। अभियान के दौरान 55 किलो 735 ग्राम गांजा, 239.25 ग्राम स्मैक जब्त करते हुए आम नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए। सभी जिलों में आयोजित 282 नशामुक्ति शिविरों व जनजागरूकता कार्यक्रम में 11 हजार 779 लोग लाभांवित हुए। जबलपुर में अभियान के दौरान मादक पदार्थ के सात प्रकरण में नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। 6 श्हर के चैराहों में ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की समस्या लगातार दो माह से चल रही है। इसके बारे में कई बार वाहन चालक और अन्य सामाजिक संस्थाएं शिकायतें कर चुकी है। यातायात पुलिस ने भी कई बार नगर निगम को सिग्नल सुधारने लिए कहा, कुछ देर के लिए सिग्नल ठीक होने के बाद वापस बिगड़ जाते हैं, जिसे देखते हुए लोगों की समस्याएं बढ़ रही है। जब ई-चालान वाहन चालक के घर भेजा जाता है, तो वह सिग्नल की खराबी होने की बात कहकर चालान जमा करने से इंकार कर देता है। जिससे यातायात पुलिस को परेशानी होने लगी है। यह देखते हुए एएसपी यातायात ने निगम आयुक्त को एक पत्र लिखकर अवगत कराया है कि वह ठेकेदार को निर्देश दें कि सिग्नल का उचित रखरखाव किया जा सके। शहर के एक दो नहीं बल्कि सभी सिग्नलों में आए दिन परेशानी हो रही है। 7 जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर बगदरी घाटी के ढलान वाली खतरनाक मोड़ पर चार मौतों के बाद एमपीआरडीसी की नींद टूटी है। पिछले 12 महीने में यहां 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के साथ विभाग के अधिकारियों ने पूरी घाटी का निरीक्षण किया और खतरनाक स्पॉट देखे। इसके बाद घाटी क्षेत्र में चार स्पीड ब्रेकर और 10 स्थानों पर दुर्घटना बहुल, स्पीड कम करने सहित मोड़ वाली ढलान के संकेतक लगाए गए। इसके साथ ही हादसे में क्षतिग्रस्त साइड रेलिंग सुधरवाया गया। उम्मीद है कि इन कोशिशों से आगे हादसों पर विराम लग जाए। 8 एमपीईबी में पेटी पर ठेकेदारी करने वाला युवक अरविंद जालसाज के झांसे में फंस गया। जालसाज ने उसे एमपीईबी में ठेका दिलाने का झांसा देकर अपनी ही पत्नी को अधिकारी बताते हुए बात करा दी। गिरफ्तारी के बाद राज खुला कि उसने पत्नी से ही बात कराई थी। उसकी पत्नी का नाम प्रीति है। उसका और पत्नी प्रीति का ज्वाइंट अकाउंट है। इसी खाते में उसने पुष्पेंद्र पटेल से 13 अक्टूबर से 05 दिसंबर के बीच कुल आठ लोगों के खाते, फोन-पे, गूगल-पे के माध्यम से आठ लाख 84 हजार 500 रुपए जमा करा लिए। 9 देश में समय किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों के विरोध में देश की राजधानी के आसपास की बॉर्डर पर पिछले 1 महीने से डेरा जमाए हैं और कृषि बिलो को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अभी तक किसानों की मांगों पर किसी भी प्रकार की बातचीत पर अभी तक कोई भी कारगर समाधान नहीं हो सका है इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी भी सड़कों पर उतर आई है और केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य में आंदोलन और प्रदर्शन किए जा रहे हैं जबलपुर में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा शीतला माई से चुंगी चैकी तक मशाल जुलूस निकाला गया और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया गया इसी तरह मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार पर भी किसान विरोधी होने का आरोप लगाया गया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए बाइट-विनोद तिवारी अधिवक्ता बाइट-जितेंद्र सिंह कांग्रेस पदाधिकारी 10 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रविवार की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने चलाये जा रहे विशेष अभियान की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों के सदस्यों को चिन्हित निजी अस्पतालों में पाँच लाख रुपये तक की निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने की इस योजना के तहत ऐसे सभी व्यक्ति पात्र हैं जिनके नाम सामाजिक आर्थिक गणना सूची में शामिल हैं अथवा उनके पास सम्बल योजना के कार्ड हैं या खाद्यान्न पात्रता पर्ची धारी हैं ।