क्षेत्रीय
15-May-2022

सांसद नकुलनाथ ने रेलमंत्री को लिखे अपने दो अहम पत्र में छिन्दवाड़ा जिलेवासियों को ट्रेन से आवागमन में हो रही असुविधा से अवगत कराया है। साथ ही समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए भी रेलमंत्री से आग्रह किया है जिससे की छिन्दवाड़ा जिलेवासियों के साथ ही अन्य यात्रियों को भी ट्रेन से सफर करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। सांसद नकुलनाथ ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि हिरदागढ़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज न होने के कारण हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन से जुड़े ग्रामीण अंचल के रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नकुलनाथ ने अपने पत्र के माध्यम से रेलमंत्री से आग्रह किया है कि हिरदागढ़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के त्वरित स्टॉपेज की व्यवस्था करें। जबकि दूसरे पत्र में उन्होंने सभी रद्द ट्रेनों के त्वरित संचालन की व्यवस्था करने का आग्रह किया है ताकि आवागमन में आमजन को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। वार्ड क्रमांक 22 शक्कर मिल टेकड़ी सिवनी रोड में शनिवार रात संजय बनवारी के घर में गैस सिलेंडर फटने से उनकी गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पहुंचे। जिन्होंने पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपये नगद देकर उनकी सहायता की। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने शासन की ओर से अन्य आर्थिक सहायता भी मुहैया कराने की बात कही है। शादी में पार्टी करने के लिए कार में शराब की ढुलाई की जा रही थी। कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी। कि कार क्रमांक एमपी 28 सीबी 3511 में शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई के द्वारा कार को रोककर सघन जांच की गई। जिसमें लगभग 45 हजार की शराब पुलिस ने जप्त की है जबकि इस मामले में विवेकानंद कॉलोनी निवासी आरोपी शैलेंद्र पिता शंकर प्रजापति से पूछताछ की जा रही है। गोल गंज मेन रोड स्थित वाबड़ी वाला हनुमान मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है। यह मंदिर लोगों की विशेष आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में बनी वाबड़ी भी 400 वर्ष पुरानी बताई जाती है। जनश्रुति के मुताबिक हनुमान मंदिर की यह वाबड़ी भीषण गर्मी में भी कभी नहीं सूखती है। ना ही कभी इस बावड़ी का पानी खत्म होते किसी ने देखा है। प्राचीन समय में क्षेत्रवासी इसी बावड़ी के पानी का उपयोग पीने के लिए करते थे लेकिन समय के साथ अब बावड़ी के जल का उपयोग करना लोगों ने बंद कर दिया है। वही बाबडी आज तक नहीं सूखने और इसकी गहराई का रहस्य लोगों के लिए एक सवाल बना हुआ है। इस मंदिर की देखरेख पुजारी श्याम दास द्वारा की जा रही है पुजारी श्यामदास का दावा है कि यह उनकी 27वी पीढ़ी है। जो लगातार बावड़ी वाले हनुमान मंदिर में अपनी सेवाएं दे रही है। पिछले दो सालों से बंद पड़ी नगर निगम की एकता पार्क ट्रेन शुक्रवार से फिर चल पड़ी है। दस की स्पीड से दौडी इस ट्रेन में पहले दिन करीब 500 बच्चों ने सफर किया है। हालांकी इस बार ट्रेन का सफर पालकों के लिए कुछ महंगा साबित हुआ है लेकिन ट्रेन के चालू होने से खास कर बच्चों के चैहरों पर मुस्कान खिल उठी है।एकता पार्क में बच्चों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन पिछले दो सालों से बंद पड़ी थी। आयुक्त नगर निगम हिमांशु सिंह ने इसे शुक्रवार से फिर शुरू करा दिया है।अच्छी बात यह है कि छुकछुक को चलाने से पहले इसका पूरी तरह मेंटनेंस किया गया है साथ ही ट्रेन को नया लुक देने के लिए रंग रोगन भी कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स सपोर्ट स्टाफ यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को हुई। जिसमे कामथेन कंपनी द्वारा न्यूनतम वेतन न देने, कर्मचारियों के पीएफ की राशि में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर आगामी दिनों में आंदोलन करने की कार्य योजना बनाई गई है। शासकीय वाहन चालक संघ द्वारा आज पंडित दीनदयाल पार्क में संगठन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासकीय वाहन चालक संघ की समस्याओं को लेकर एवं आगामी समय के कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा यूथ कनेक्ट अभियान के तहत सतपुडा लॉ कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा विधानसभा के जिले भर के स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों के द्वारा हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे। पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार रात एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत के द्वारा शहर में रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कर्मियों की समीक्षा बैठक लेकर उन्हें पुलिसिंग करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधको द्वारा आम राहगीरो को गर्मी से राहत दिलाने हेतु निशुल्क छाछ वितरण किया गया। जिसमें इस सप्ताह लगभग 7 हजार लोगों को समिति के द्वारा छाछ बांटा गया।


खबरें और भी हैं