क्षेत्रीय
26-Mar-2021

1 जिले में कोरोना संक्रमण का दौर लगातार बढ़ ही रहा है आज भी 32 कोरोना पॉजिटिव मिले.. जबकि जिला अस्पताल से जारी बुलेटिन के अनुसार 25 कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किए गए है। उसके साथ ही अब तक सक्रिय पॉजिटिव 261 व्यक्ति आइसोलेशन मैं उपचार करवा रहे हैं गौरतलब है कि पिछले दिनों संक्रमण के संदिग्ध और कोरोना से मरने वालों की संख्या दो दर्जन तक पहुंच चुकी है.. 2 होली के अवसर पर अपने गृह जिले आई छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके ने अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिये है। उंन्होने बताया कि कोरोनॉ एक बार फिर गम्भीर स्तर पर पहुच चुका है और जंन समुदाय को इसके लिए प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए जिससे जंन जीवन की सुरक्षा हो सके। 3 जिले में करीब 2000 से अधिक ऑटो चल रहे हैं, लेकिन, परमिट मात्र 92 के ही हैं , और तो और इनमें से एक का भी फिटनेस नहीं है, आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला ने ऑटो चालक संघ की बैठक में यह आशंका भी जताई कि यदि किसी ऑटो की दुर्भाग्यवश दुर्घटना हो गई तो कोई भी क्लेम के लिए वैध नहीं है, दरअसल पिछले दिनों आरटीओ के द्वारा ऐसे कई ऑटो पर कार्रवाई की गई , जिन्होंने अपनी क्षमता से कई गुना अधिक सवारियां बैठा रखी थी ,जिसके बाद आज बैठक कर ऑटो चालक संघ को समझाइश दी गई। 4 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर द्वारा सर्वर रूम, जिला कोविड कमांड सेंटर और जिला चिकित्सालय के रसोई घर का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम छिन्दवाड़ा अतुल सिंह, सिविल सर्जन डॉ. पी.गोगिया और डॉ.अश्विनी उपस्थित थे। 5 मिलावट से मुक्ति अभियान के अन्तर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के जांच दलों द्वारा आज परासिया में मैजिक बॉक्स से दूध एवम् दुग्ध उत्पादों की मौके पर जांच कर संदेहास्पद पनीर एंवं दही के नमूने विधि अनुसार लेकर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं । मृदु टेस्टी सेंटर एवं साहू डेली निड्स दुकानों पर लाइसेंसों की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किया। विभागीय जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम भण्डुरिया ,पंकज कुमार घागरे एवं कमलेश दियावार शामिल रहे। 6 सांसद नकुलनाथ ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमरण के नियंत्रण, समुचित उपचार व स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक बढोत्तरी किये जाने को लेकर मध्यप्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव मोहम्मद सुलेमान से विस्तार पूर्वक चर्चा कर छिन्दवाडा जिले पर अधिक से अधिक ध्यान केन्द्रीत करने की बात की है .. नकुलनाथ ने उक्त संदर्भ में जिला कलेक्टर को दिशा निर्देश भी दिये। 7 कोरोना के 5-6 संदिग्ध मामले, जिनकी पुष्टि हो ही नहीं पाई और उनकी मौत हो गई, यह कहना है जिला अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जीसी चैरसिया का। उन्होंने बताया की इन दिनों कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब तक 53 मौतें हो चुकी है । 8 मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाली लोगों को 10 दिनों के लिए होम कोरंटीन किया जाएगा। जिसके लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि का अमला लगा हुआ है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर होम आइसोलेट किया जाएगा ..यह कहना है छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह का... उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा में प्रतिदिन 30- 40 केस आ रहे हैं, ऐसे में विशेष सावधानी की जरूरत है। 9 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने आज नागपुर से लगे छिन्दवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों और अंतर्राज्यीय जांच नाकों का औचक निरीक्षण किया साथ ही वाहन चेकिंग, आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, संधारित रजिस्टर और अन्य व्यवस्थाओं को देखा साथ ही आवश्यक निर्देश दिये । इस दौरान चेक पोस्टों और नागपुर से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात अमले को महाराष्ट्र से आवागमन करने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग करने और कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति देने के सख्त निर्देश दिये गये । 10 नगर निगम में जोड़े गए 24 गांवों में आंगनवाड़ी भवन बनाए जा चुके हैं, लेकिन, अभी इन आंगनबाड़ी भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं हो रहे हैं जिसकी मांग को लेकर आज छिंदवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सहित उनके कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा । 11 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के सभागार में आज सचिवों एवं रोजगार सहायकों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्हें जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी, छिंदवाड़ा तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला द्वारा बताया गया कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए ग्रामों में कोरोनॉ गाइड लाईन की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सिर्फ एक ही दिन रविवार का है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारी कम नहीं होती है लॉकडाउन को ना देखें और अपने बचाव के लिए अन्य दिनों में भी मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हैंड वास का भी ध्यान रखें यह जानकारी मुनादी द्वारा दी जाए जिसकी फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जानी चाहिए। 12 बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए तामिया हाट बाजार का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार मनोज चैरसिया, एवम थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा ने सभी व्यापारियों को मास्क , डिस्टेसिंग के पालन की समझईश दी। 13 डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के आह्वान पर अर्थ आवर अभियान के तहत पृथ्वी व नेचर के लिए 27 मार्च को एक घण्टे रात्रि 8रू30 से 9रू30 तक अपने घरों के विद्युत उपकरण बिजली बंद रखे जाएंगे। समन्वयक विनोद तिवारी ने बताया कि यह अभियान में सामाजिक संगठन नेचर क्लब इको क्लब एनएसएस एनसीसी स्काउट गाइड स्वयंसेवी संस्थाएं विभिन्न सामाजिक संगठन सभी अपना योगदान दे रहे हैं। 14 ग्राम पंचायत कपर वाड़ी में खोले गए महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के द्वारा आज छिन्दवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को ऑन बेड सेवा दी गई दरअसल गंभीर उपचार के लिए ऐसे मरीज जो अपने इलाज का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं उनके लिए आयुष्मान कार्ड उन्हें उनके बेड पर ही बनाया गया केंद्र के संचालक ओंकार ने बताया कि जिला अस्पताल में 15 आयुष्मान कार्ड बनाए। 15 दमुआ पुलिस थाने में एसडीओ पुलिस एसकेसी ने समस्त व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच शासन की कोरोनॉ गाइडलाइन की जानकारी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार थाना प्रभारी नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके , आशीष ठाकुर अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं