क्षेत्रीय
05-Mar-2021

1 वाहन निर्माणी व्हीकल फैक्ट्री में अधिकांश अनुभागों के कर्मचारी पैकिंग मटेरियल की पन्नी, कार्टन से जूझ रहे हैं। वाहन निर्माणी के प्लांट क्रमांक दी , तीन और चार में पन्नी, कार्टन के ढेर लग गए है। काम के दौरान इन्ही पन्नियों, कार्टन कर्मी उलझ कर गिर रहे हैं। क्योंकि अनुभागों में ढंग से न तो सफाई कराई जा रही है न पैकिंग मटेरियल उठाया जा रहा है। उक्त आरोप लगाते हुए वक्र्स यूनियन के पदाधिकारियों ने जमकर विरोध किया। फैक्ट्री प्रबंधन से चर्चा कर जल्द ही प्लांट की सफाई कराने की मांग की। 2 वाहन निर्माणी जबलपुर के कर्मचारियों को एक्स-रे कराने और थायराइड की जांच कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें यह सुविधा अब अस्पताल में ही मिलेगी। वीएफजे अस्पताल में जल्द ही नई डिजिटल एक्स-रे मशीन और थायराइड की जांच करने वाली आधुनिक मशीनें स्थापित होंगी। मशीनें खरीदने के लिए ओएफबी ने करीब 45 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। वक्र्स यूनियन के पदाधिकारी राजेश मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में यूनियन पदाधिकारियों ने वीएफजे के महाप्रबंधक से चर्चा की। उन्होंने अवगत कराया कि ओएफबी ने डिजिटल एक्सरे मशीन और थायराइड मशीन खरीदने के लिए 45 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। इस्टीमेट प्राप्त हो गया है, अब जल्द से जल्द जेम्स के माध्यम से मशीन खरीदने के लिए अप्लाई कर देंगे। इसी माह एक्स रे और थायराइड मशीन वीएफजे अस्पताल में स्थापित हो जाएगी। 3 जबलपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। लगातार तीन दिन से कोरोना के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं जबकि उससे कम संख्या में संक्रमण मुक्त हो रहे हैं। जिससे एक बार फिर जिले में कोरोना से रिकवरी की दर घट गई है। बढ़ते खतरे के बावजूद नागरिकों में शारीरिक दूरी और मास्क पहनने को लेकर जारी निर्देशों के पालन में लापरवाही बढ़ती जा रही है। लोगों के चेहरे से मास्क उतर गए हैं वहीं शारीरिक दूरियां भी मिट गई हैं। गुरुवार रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित 21 नए मरीज मिले तथा संक्रमण से मुक्त होने पर 20 लोगों को आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 730 हो गई जिसमें 16 हजार 343 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 4 अपनी अव्यवस्थाओं के लिए कुख्यात मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एक और कारनामा किया है। वर्ष 2021 में होने वाली नर्सिंग संकाय की परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन और प्रायोगिक कार्य के लिए 7 नर्सिंग कॉलेजों से को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए थे। इनमें से अधिकतर निजी नर्सिंग कॉलेजों के संचालक हैं। 1 मार्च को इस संबंध में आदेश जारी कर विभिन्न विषयों के को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की गई थी, लेकिन इसके 2 दिन बाद ही 3 मार्च को आनन-फानन में नया आदेश जारी कर यूनिवर्सिटी ने नियुक्ति निरस्त कर दी। आदेश में इस बात का हवाला दिया गया कि यूनिवर्सिटी को को-ऑर्डिनेटर्स के प्रोफेशनल एक्सपीरियंस की जानकारी पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं थी। 5 राष्ट्रीय केडेड कोर यानि एनसीसी यूनिटी और डिसिप्लीन के लिए जाना जाता है। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थीयो को एनसीसी के तहत सेना के जवानों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। जबलपुर के केंद्रीय विद्यालय में 5 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प में छात्र-छात्राओं को वैपन, मैप और सेना से संबंधित जानकारी दी गई। सेना के अधिकारियों ने बताया कि ये कैम्प हर साल 10 दिनों के लिए आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार कोविड के चलते इसे 5 दिनों का किया गया है। इस कैम्प के माध्यम से सर्टिफिकेट बी और सी के लिए होने वाले एक्जाम के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण और जानकारियां उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों आगे बताया कि जो विद्यार्थी भविष्य में आर्मी ज्वाईन करना चाहते है उन्हें एनसीसी के माध्यम से काफी लाभ मिलता है। एनसीसी के छात्र समाजिक स्तर पर भी कार्याे में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्य करते हंै। 6 जबलपुर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर शाशन प्रशासन की तैयारियां जोरों शोर पर हैें ,तो राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए कोरोना को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है, जिला अस्पताल विक्टोरिया के सीएचएमओ मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रास्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगो का कोरोना टेस्ट होगा ,,यहां तक उनके खानसामा से लेकर उन्हें सलामी देने वाले समस्त जन एन 95 मास्क का उपयोग करेंगे साथ ही उन्हें कोरोना किट पहना अनिवार्य होगा,,वही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भोपाल से सेनेटाइजर मंगवाया गया है जो भोपाल से स्वास्थ्य विभाग की कमेटी द्वारा मान्य किया गया है। बाइट--मनीष मिश्रा--सीएचएमओ जिला विक्टोरिया अस्पताल 7 घमापुर थाना पुलिस ने शराब तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है की एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया जबलपुर की घमापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी घमापुर थाना क्षेत्र मैं साहिल यादव हनुमान टोरिया इलाके में भारी मात्रा में अवैध शराब बेच रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ऊपर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी जहां हनुमान टोरिया इलाके में अंकुर कनौजिया के पुराने मकान में दबिश दी जहां शोभित विश्वकर्मा मिला मकान में तलाशी लेने पर पुलिस को 40 पेटी अंग्रेजी शराब मिली पुलिस ने मौके से शोभित विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया वहीं मुख्य आरोपी साहिल यादव मौके से फरार हो गया जप्त की गई शराब की कीमत 2 लाख बताई जा रही है वही साहिल यादव की पुलिस तलाश कर रही है बाइट - दिलीप श्रीवास्तव ,थाना प्रभारी ,घमापुर 8 . नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पांच मार्च को सुबह 10 बजे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के मुख्य आतिथ्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रवाद व युवा सरोकार विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्धाटन किया गया। संगोष्ठी में बोलते हुये केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद नेता जी ने जबलपुर से जाने बाद आजाद हिंद फौज का गठन किया। त्रिपुरी स्मारक जहां कांग्रेस का अधिवेशन हुआ वहां नेता जी का चित्र भी नही। नेताजी की उपेक्षा पर बोले उनके व्यक्तित्व के साथ न्याय नही हुआ है। 9 जीवन सुगमता सूचकांक यानी रहने के लिए अच्छे शहरों की प्रतियोगिता में हमारे शहर को 43वाँ स्थान हासिल हुआ है। यह अलग बात है कि 10 लाख से अधिक की आबादी वाली कैटेगिरी में कुल 49 शहरों ने भाग लिया। रेटिंग में मिले नम्बरों की बात करें तो शहर को कुल 49.94 नम्बर मिले जबकि इस सूची में 9वें स्थान पर रहे इंदौर को 58.58 नम्बर हासिल हुए। हमसे पीछे जो शहर रहे उनमें कोटा, अमृतसर, गुवाहाटी, बरेली और धनवाद रहे। केन्द्र सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ईज ऑफ लिविंग इंडैक्स में यह बात उभरकर आई है कि देश के रहने लायक शहरों में हमारे शहर का नम्बर 43वाँ है। 10 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदी बेन और सीजेआई एसए बोबडे समेत देश की जानीमानी हस्तियों के आगमन को लेकर पूरे जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। महामहिम के एयरपोर्ट आगमन से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों तक पहुँचने वाले सभी मार्गों पर गुरुवार को डबल रिहर्सल की गई। वीआईपी मूवमेंट के दौरान टाइमिंग को लेकर हुई इस रिहर्सल में ट्रैफिक रोकने और खोलने के साथ हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा गया। रिहर्सल के दौरान शहर की सड़कों पर वाहनों का काफिला दौड़ता दिखा और आसमान में हेलीकॉप्टर नजर आए। 11. नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (वेटरनरी) के डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गइई है। ऑनलाइन प्रक्रिया को खत्म करने के बाद आज सेआफलाइन प्रक्रिया का पहला चरण शुरू हुआ। पहले चरण में डिग्री की खाली 30 सीटों के लिए प्रवेश दिया गया। इस दौरान प्रदेश के सभी शहरों से विद्यार्थी जबलपुर वेटरनरी कॉलेज पहुंचे। कॉलेज के ऑडिटोरियम में पहले विद्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। उसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उन्हें एडमिशन प्रक्रिया का हिस्सा बनाया गया ।


खबरें और भी हैं