क्षेत्रीय
एक तरफ लॉकडाउन से तो दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से आम जनता लगातार परेशान है । और पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर भाजपा के पास रटा रटाया एक ही जवाब है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें बढ़ने के चलते पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है और जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम गिरेंगे तो पेट्रोल डीजल के दाम भी कम होंगे । इतना ही नहीं भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने तो आम जनता को पेट्रोल डीजल की बात न करने की सलाह देते हुए यह तक कह डाला कि आम जनता घर पर रहे और सुरक्षित रहे तो ज्यादा बेहतर है । बरहाल अगर सरकार चाहे तो वेट टैक्स में कटौती करके पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम कर सकती है ।