क्षेत्रीय
17-May-2021

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के तमाम दावों की पोल उनके ही गृह जिले सीहोर जिले में खुल रही हैं। इछावर के गांव बोरदी खुर्द निवासी बुजुर्ग प्रभुलाल कर्मा शुक्रवार को अपनी पत्नी रेशम बाई को बैलगाड़ी में लेटा कर बच्चे के हाथों में छाता थमा कर चिलचिलाती धूप में इलाज के लिए सराकरी उप स्वास्थ्य केंद्र ले गया। लेकिन यहां कोई डॉक्टर नहीं मिलातो हताश होकर यह बुजुर्ग तेज चिलचिलाती धूप में बिना इलाज के घर लौट गया। यहां रहने वाले रवि जाट ने बताया कि बुजुर्ग अपनी पत्नी को लेकर सुबह से इलाज के नाम पर भटक रहे हैं। लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है कोई डॉक्टर नहीं है। हालांकि इस मामले में इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने का कहना है कि उन्होने गांव में पहुंचकर बुजुर्ग प्रभुलाल से बात की तो बुजुर्ग ने कहा कि मैं इलाज करवाने नहीं आटे की बोरी लेने जा गया था। इछावर से शिवराजसिंह राजपूत


खबरें और भी हैं