भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र की कनेरा पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में शिकायत करते हुए बताया कि सड़क और तालाब निर्माण जैसी राशि हड़पने के बाद भी पंचायत के द्वारा कार्य नहीं कराए गए हैं, उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम के पहुंचने के लिए सड़क मार्ग नहीं है, वही गांव के पानी निकासी का कार्य नहीं कराया गया।इसके अलावा गरीबों को मिलने वाली बीपीएल,आवास योजना जैसी सुविधाएं न मिलते हुए इसका अमीरों को लाभ पहुंचाया गया है। वहीं मनरेगा कार्यों में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा है कि यदि पंचायत के द्वारा हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं की जाती है तो वह जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर धरना देंगे ।वही इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ जेके जैन ने कहा है कि मामले की जांच करवा कर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।