भाजपा जिलाध्यक्ष के गृह ग्राम में चुनाव का पूर्ण बहिष्कार ! बोलेगाँव-सिरेगॉव सहित 5 गांवो में मतदान का बहिष्कार ! सीएम ने किया सहपरिवार के साथ कान्हा सफारी की सैर ट्रेन गुजरते ही फाटक पर लग रहा लंबा जामए आवागमन में हो रही परेशानी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बालाघाट जिले में जहाँ एक ओर निर्विरोध निर्वाचन की एक नई परिपाटी तैयार हो रही है वही दूसरी ओर लांजी-किरनापुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोलेगाव और सिरेगॉव सहित पांच पंचायतो में चुनाव का पूर्ण बहिष्कार हो गया है। लांजी-किरनापुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के गृह ग्राम बोलेगाव तथा इससे लगी ग्राम पंचायत सिरेगॉव से सरपंच-उपसरपंच और पंच पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन जमा नही किया है ! हालांकि यहाँ के पूर्व सरपंच और मतदाता खुलकर इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नही है चुनाव नही लड़ने का कारण खेती बाड़ी का समय बता रहे है तो इसकी कोई और वजह बता कर इस चुनावी बहिष्कार की बात टाल रहे है ! बोलेगाव में चुनाव के टोटल बहिष्कार का कारण डबल मनी मामले में बिना कोई शिकायत की गई कार्यवाही मानी जा रही है ! यह भी अटकले है कि इसी तरह से यहाँ की 3 अन्य ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों ने चुनाव का वहिष्कार किया है। जिले की राजनीतिक गलियारों से लेकर चौक चौराहे तक यही चर्चा है कि ग्रामीणों ने इस चुनाव का बहिष्कार आखिर क्यों किया? इस मामले में छन कर जो खबरे आ रही है उससे यही पता चला है कि उक्त ग्राम पंचायतो के मतदाता इस समय पिछले दिनों राशि डबल करने वाले सोमेंद्र कंकराने ,हेमराज आमाडारे ,अजय तिड़के सहित 11 आरोपियों पर कार्यवाही की थी जो अभी भी जेल में है और उनकी जमानत नही हो पा रही है इसी से लोग काफी नाराज है और बिना कुछ बोले यहाँ के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है ! त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंच, सरपंच व जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन वापस लेने व चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया १० जून को संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों व जनपद पंचायतों में जनपद सदस्य एवं पंच सरपंच के लिए कलस्टर जोन में नामांकन वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया कराई गई। इस दौरान चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले अ यर्थियों व प्रस्तावक की केन्द्र में भीड़ लगी रही। चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर दिया जावेगा। नामांकन वापस के अंतिम समय तक नामांकन फार्म उठाने के लिए अ यर्थियों के मान-मनौव्वल की प्रक्रिया चलती रही। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को सपरिवार बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट पहुंचे और वहां से वे कान्हा सफारी के लिए निकल गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान १२ जून को अपरान्ह में मुक्की से भोपाल के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान निजी भ्रमण पर कान्हा पार्क आए हैं। आज बैहर बिरवा हवाई पटटी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का आगमन हुआ मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं। यह उनका निजी दौरा था जिसमें वे हांटल ताज मुक्की में रूकेंगे और कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण करेगे। हालांकि साधना सिह का आज जन्मदिन होने की जानकारी सामने आई है। जहां सुबह से ही मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन स्तर पर आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी गयी थी। दोपहर २ बजे बिरवा हवाई पटटी बैहर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आगमन हुआ। बैहर पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम ने मुख्यमंत्री से भूतना बिरसा की घटना जिसमें पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। उस पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पीडि़त व्यक्ति का पुर्णत इलाज और हर संभव मदद शीघ्र देना की बात कहीं। वहीं बैहर को जिला बनाने की बात कहने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। जिलेवासियों द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन रेल प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बालाघाट के सरेखा, व बैहर चौकी एवं भटेरा रेल्वे क्रासिंग से ट्रेन गुजरते समय रेल्वे फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग जाता है। जिससे फाटक खुलते तक लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। गोंदिया से बालाघाट व बालाघाट से गोंदिया की ओर दिन भर में दर्जनों ट्रेन गुजरती है जिससे हर आधा घंटा में सरेखा व बैहर चौकी रेल्वे क्रासिंग में फाटक बंद होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन-प्रशासन द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराने को लेकर आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अब तक निर्माण कार्य को लेकर स्वीकृति ही नहीं मिली है। कलेक्टश्र डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बालाघाट जिले की देशी मदिरा दुकान बैहर (कम्पोजिट) के विक्रयकर्त्ता द्वारा २२ मई २०२२ को निर्धारित से अधिक दाम पर मदिरा विक्रय करते हुए पाये जाने पर इस दुकान को एक दिवस १३ जून २०२२ के लिए निलंबित करने एवं दुकान संचालक पर १० हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस दुकान के संचालक को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसे अपराध की पुनरावृत्ति न हो। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरई के समीप कार की टक्कर से बाईक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सोनू पिता टेकसिंह उइके २३ वर्ष निवासी ग्राम देवरीटोला व रूपचंद पिता गोसाराम कानतोड़े ४५ वर्ष निवासी ग्राम खिर्री दोनों शुक्रवार की दोपहर बाईक से अपने गांव से बालाघाट आ रहे थे कि तभी बेहरई के समीप विपरित दिशा से आ रहे कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाईक को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सहित दोनों व्यक्ति गिर गये जिन्हें गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।