कमलनाथ के गढ़ में भाजपा के 2 सदस्यों ने दिया कांग्रेस को वोट जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का कब्जा धूमधाम से मनाया गया गुरु श्री द्वारका दास जी का जन्म दिवस विजयी प्रत्याशियों ने स्थानीय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आभार माना खाद यूरिया की कालाबाजारी रोकने आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौपा रेलवे विभाग के डीआरएम स्टॉपेज का निरीक्षण करने के बाद छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे 1 जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के चुनाव परिणाम घोषित हो गए है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित संजय पुनहारे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अमित सक्सेना निर्वाचित हुए हैं। भाजपा समर्थित दो सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट डाले है। वही भारतीय गोंडवाना पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 26 सदस्यों में से 15 वोट कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अमित सक्सेना को मिले। वही 9 वोट भाजपा समर्थित प्रत्याशी संदीप मोहोड़ को मिले। एक वोट निरस्त हो गया। कांग्रेस समर्थित नीलिमा पाटिल सौसर छेत्र क्रमांक 24 ने मतदान ही नही किया।छिंदवाड़ा में कांग्रेस जिला पंचायत में गोंडवाना और निर्दलीय प्रत्याशी के गठबंधन से अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही। यहां निर्दलीय चुनाव लड़े संजय पुन्हार को कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया था। जिसके बाद उन्होंने जिला पंचायत में बतौर अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा के पास अनुसूचित जाति का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था ऐसे में भाजपा यहां अध्यक्ष पद की दावेदारी नहीं कर पाई और संजय पुन्हार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए। अध्यक्ष पद गंवाने के बाद भाजपा जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव भी हार गई। यहां कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद के लिए अमित सक्सेना को प्रत्याशी बनाया था जबकि भाजपा की तरफ से संदीप मोहोड़ को प्रत्याशी बनाया गया था। जब यहां वोटिंग हुई तो अमित सक्सेना को 15 वोट मिले जबकि संदीप मोहोड़ 9 वोट ही ले पाए भाजपा का एक वोट रिजेक्ट हो गया। बीजेपी की क्रॉस वोटिंग के चलते अमित सक्सेना चुनाव जीत गए। गौर किया जाए तो उपाध्यक्ष चुनाव में भी कांग्रेस को गोंडवाना का सहारा लेना पड़ा हालांकि कुछ भाजपा समर्थित सदस्यों ने अमित सक्सेना को क्रॉस वोटिंग की। 2 श्याम टॉकीज क्षेत्र में शुक्रवार को गुरु श्री द्वारका दास जी का जन्म दिवस पंजाबी समाज महिला मंडल के द्वारा पंजाब भवन में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजन कीर्तन और लंगर का आयोजन पंजाबी समाज महिला मंडल के द्वारा किया गया था। 3 जिला पंचायत में ऐतिहासिक जीत प्राप्त करने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने स्थानीय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार माना। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने इस जीत का सेहरा मतदाताओं के सिर बांधते हुये सभी को हार्दिक बधाई दी। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने अपने आत्मिक उदबोधन में कहा कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित थी। निश्चित ही जिले की विकास की गति नकुल कमलनाथ के मार्गदर्शन में अब चौगुनी होगी। नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने कहा कि यह जीत नकुल कमलनाथ की कुशल व सशक्त रणनीति का प्रमाण है। हम सभी के प्रति आभारी है।कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे महापौर विक्रम सिंह अहके महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके चौरई विधायक सुजीत चौधरी पांढुर्ना विधायक निलेश उइके सौंसर विधायक विजय चौरे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे 4 कलेक्ट्रेट कार्यालय में आम आदमी पार्टी के द्वारा रासायनिक खाद यूरिया की कालाबाजारी रोकने और किसानों को उचित दाम पर यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने के संबंध में आज ज्ञापन सौपा गया। BREAK 5 रेलवे विभाग के डीआरएम मनिंदर उप्पल शुक्रवार को देर शाम पलारी केवलारी भोमा सिवनी और झिलमिली स्टॉपेज का निरीक्षण करने के बाद छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा विभिन्न रेलवे संबंधी मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया गया। गौरतलब है कि रेलवे विभाग के द्वारा छिंदवाड़ा से नैनपुर ट्रैन शुरू की जाने वाली है। डीआरएम मनिंदर उप्पल इसी संबंध में निरीक्षण करने छिंदवाड़ा पहुंचे थे। कलेक्ट्रेट परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई।विद्युत विभाग के कर्मचारी की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पाया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा भावी संस्था रोटरी क्लब हमेशा से ही समाज उत्थान के कार्यों में अग्रणी रही है ।रोटरी क्लब आफ छिंदवाड़ा द्वारा शुक्रवार को शासन द्वारा चलाए जा रहे अंकुर कार्यक्रम के बृहद स्तर पर पौधा रोपण अभियान के तहत क्लब के पदाधिकारियों एवम मेंबर्स के द्वारा धरम टेकडी स्थित पार्क के समीप सुबह 8 बजे पौधारोपण किया गया। जिसमे सुबह मार्निग वाक ग्रुप द्वारा भी सक्रिय सहभागिता प्रदान की गई हरियाली अमावस्या के अवसर पर नगर में जगह जगह पौधे रोपित किए गए वहीं जन अभियान परिषद के तहत अंकुर अभियान में बच्चों ने पौधे कैसे लगाएं और उनकी देखभाल कैसे करे इस विषय पर कार्यशाला में सहभागिता की । इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यावरणविद एवं समाजसेवी विनोद तिवारी बताया कि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य सोशल केयर एजुकेशन सोसाइटी के साथ मिश्रा कॉलोनी स्थित अक्षरधाम पब्लिक स्कूल में कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में जन अभियान परिषद के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अखिलेश जैन वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा मनीष तिवारी लता नागले सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित थे।