१. शासकीय चिकित्सको की कमी से जुझ रहे बालाघाट के शासकीय अस्पताल २. समूह की महिलायें ने देश में क्रांति लाने का कार्य किया.प्रहलाद सिंह पटेल ३. अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर से सचिव घायल प्रदेश सरकार जिल तरह से शासकीय चिकित्सालय मे उपचार मिलने का ढिंढौरा पीठ रही है ठिक उसी के विपरित आज प्रदेश के शासकीय जिला चिकित्सालय चिकित्सको की कमी से जुझ रहे है। जिसका ताजा मामला बालाघाट के जिला चिकित्सालय समेत विभिन्न शासकीय अस्पतालों का सामने आया है। जहां पर स्वीकृत पद होने के बावजूद चिकित्सको की नियुक्ति न किए जाने को बड़ी नाकामी बताया है और लच्चर स्वास्थ्य व्यवस्था का मुख्य कारण जिले में पर्याप्त संख्या मे चिकित्सको का न होने को बताया है। खादय प्रसंस्करण व जल शक्ति मिशन के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आज १७अप्रैल को स्व-सहायता समूह के संबंध में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन व कन्या पूजन से किया गया। इसके पश्चात कलेक्टर डॉक्टर मिश्रा ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय जलशक्ति व खादय प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि देश में महिला स्व-सहायता समूह ऐसे कई कार्य कर रही हैं कि कहा जा सकता हैं कि देश में समूह की महिलायें ने क्रांति लाने का कार्य किया हैं। हालांकि उन्होने समूह के भारत सरकार के खादय प्रसंस्करण मंत्रालय से जुड़नें की धीमी गति को लेकर चिंता जाहिर करते हुये प्रशासन व समूहों से कहा कि वह इस दिशा में कार्य करे और खादय प्रसंस्करण के तहत कार्य करने के लिये जो ३५ प्रतिशत सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान किया गया हैं वह उससे लाभान्वित हो सके। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत २४ लाख समूह व लघु व सूक्ष्म उद्योग के लिये १० हजार करोड़ रूपये देने हैं। जिसमें केंद्र सरकार का ६ हजार करोड़ व राज्य सरकार का ४ हजार करोड़ रूपये होगा। मॉयल नगरी भरवेली में थाना के सामने एक अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर से पंचायत सचिव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सचिव मानेगांव निवासी चंद्रशेखर लिल्हारे ३६ वर्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर ग्राम पंचायत धनसुआ में सचिव के पद पर पदस्थ है, जो रविवार की सुबह करीब १० बजे जनपद पंचायत बालाघाट में आयोजित पंचायत सचिव एवं अन्य की बैठक में शामिल होने बालाघाट आ रहे थे। इस दौरान भरवेली थाना के समीप बैहर की ओर तेज गति से जा रहा एक अज्ञात चौपहिया वाहन चालक ने टक्कर मार फरार हो गया। दुर्घटना में सचिव बाईक सहित गिर गया। दुर्घटना होते देख आस-पास के लोग दौड़े और घायल चन्द्रशेखर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की जयंती के पावन अवसर पर बिरसा में भव्य श्रीराम शोभायात्रा व जुलूस का धार्मिक आयोजन किया गया। सर्वसमाज के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बुद्धनसिंह मर्सकोलेए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की महामंत्री श्रीमती कल्पना मर्सकोले सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक शामिल हुये। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मोहगांव से यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई थी। संगीतमयी धार्मिक व आस्थापूर्वक निकाली गई शोभायात्रा को लेकर श्रीराम व हनुमान भक्तों में जोश व उमंग का माहौल रहा। अमृत जयंती महोत्सव एवं ग्रंथ विमोचन दीक्षा दिवस महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन १७ अप्रैल को शहर के इतवारी बाजार स्थित कृषि उपज मंडी में किया गया। जिसमें मु य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, सांसद ढालसिंह बिसेन, लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री प्रहलाद सिंह ने कहा कि मैं महाराज जी के दर्शन करने दर्शन लाभ लेने आया हूं।