गरीबो को राहत देने के लिए भाजपा सरकार कोरोना काल से ही लगातार हर महीने गेंहू और चावल गरीबी रेखा कार्डधारियों को दोगुना देती आ रही है लेकिन इस योजना फायदा गरीबो को कम राशन दुकान संचालक समेत अधिकारी को ज्यादा मिल रहा है ऐसा हम नही कंहवारा ग्राम निवासियों का आरोप है जिन्होंने बताया कि हम लोगो को पिछले 2माह से राशन नही मिला जब भी आओ तो दुकान बंद मिलती है पूछे जाने कल आओ परसो आओ बोलकर भागा देते है। कमला बाई, कलावती बाई और पंचवटी लोधी ने बताया की मैं पिछले माह से आ रही हुई और इस माह भी 3दिन से लगातार आने के बाद भी दुकान बंद ही मिल रही है...। वही बुजुर्ग भगवान दास व महेशदत्त बताते है दुकान संचालक को गरीबजनो से कोई सरोकार नहीं है कही किसी की मौत का बहाना बनाकर खेत चले जाते तो कही कुछ बहाना बनाते रहते है। दुकान संचालक कृष्णदत्त की शिकायत पूर्व में भी हुई थी जिस पर कोई कार्यवाही नही होती जिसके चलते इस बार हम लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि कन्हैया तिवारी से शिकायत किए है। शिकायत मिलने पर कटनी जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी खुद कंहवारा सोसायटी जा पहुंचे जहां बड़ी संख्या में महिलाएं समेत बुजुर्ग दुकान खुलने का इंतजार करते दिखे। इस दौरान जनपद अध्यक्ष ने सोसायटी संचालक को दूरभाष से संपर्क करने की कोशिश भी की लेकिन उनका कॉल नही लगा। जिससे नाराज हुए कन्हैया तिवारी पूरे मामले को प्रदेश के मुखिया शिवराज, खाद्यमंत्री समेत जिम्मेदार अधिकारी को लिखित शिकायत करने की बात बताई। जिसमे मुख्य बिंदु गरीबों का राशन डकारना, दुकान बंद रखना जाएगा। आपको बता दे शासन द्वारा प्रतिदिन सहकारी राशन दुकान खोलने के आदेश जारी बावजूद इसके दुकान संचालक नियमो का उल्लंघन करते दिखाई देता है...। फिलहाल अब देखना ये है कि ऐसे भ्रष्टाचार सोसायटी संचालक पर क्या कार्यवाही होगी।