क्षेत्रीय
30-Sep-2020

बड़े हुए बिजली के बिलों ओर अघोषित लाइट कटौती से परेशान शहर के मंडी क्षेत्र की जनता ने आज जुलूस की शक्ल में इखट्टे होकर बिजली कंपनी के ऑफिस का घेराव किया इस अवसर पर जमकर नारेबाजी भी की गई बड़े बिजली के बिलों को लेकर जनता में आक्रोश देखा गया परेशान जनता ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई आकलिक खपत को लेकर भी नागरिकों में आक्रोश देखा गया 7 दिन की अवधि में बड़े हुवे बिलो का निराकरण का आश्वाशन मिलने के बाद घेराव खत्म किया गया


खबरें और भी हैं