1 कोरोना संक्रमण अभी पूरे जिले में बड़ी भयावह स्थिति से फैल रहा है आज भी जिले में 40 संक्रमित मिले हैं इसके साथ ही प्रोटोकाल के तहत आज मोक्ष धाम में 19 शवों को जलाया गया हालांकि सरकारी आंकड़ों में स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कोरोना संक्रमण के कारण सिर्फ एक ही मृत्यु संख्या दिखाई गई। बताया गया है कि वर्तमान में आइसोलेशन में भर्ती संक्रमित मरीजों की संख्या 308 हो चुकी है जबकि अभी स्वयं पलों की करीब पौने आठ सौ व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी शेष है। 2 मामूली बुखार होने पर सौसर में भर्ती महिला को पहले तो जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां आक्सीजन लगाने के बाद सामान्य हो चुकी महिला के लिए दुकान विशेष का नाम बताकर मंहगे इंजेक्शन लाने के लिए कहा गया। जैसे ही इंजेक्शन लगे तो आक्सीजन लेवल फिर कम हुआ फिर भी जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बिना जांच लापरवाही करते हुए इलाज के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई। उक्त आरोप महिला के पति सुभाष एवं पुत्र ने जिला अस्पताल पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 3 हरियाणा से अपने घर चांदामेटा आई युवती को मंगलवार रात तकरीबन 10 बजे परासिया शासकीय अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया कि युवती को एक युवक के मामले में बीच-बचाव के दौरान कुछ युवकों द्वारा पेचकस से वार किया गया जो युवती के पेट में ही फंस गया। युवती को उसी अवस्था में परासिया शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां व्यवस्थाओं की कमी के कारण घायल अवस्था में ही निजी नर्सिंग होम में सर्जरी के लिए ले जाया गया। जहा रात में ही ब्लड की व्यवस्था कर ऑपरेशन की तैयरी कर सुबह ऑपरेशन किया गया। जिससे युवती की जान बच सकी। 4 कलेक्टर के द्वारा आज सातों विधानसभा के विधायकों की कोरोना के सम्बंध में बैठक ली गई। जिसमें सभी विधायकों की राय ली गई साथ ही अपने अपने विधानसभा क्षेत्र की स्थिति की विधायकों ने अपनी बात रखी। 5 राज्य सरकार एवं प्रशासन के द्वारा कोरोनावायरस देखते हुए एक बार फिर नए निर्णय लेते हुए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ने वाले सार्वजनिक परिवहन को स्थगित किया गया है अब महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश आने जाने वाली बसों को 15 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है इसी तरह शिक्षा विभाग के द्वारा छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के 7 जिलों में 1 अप्रैल से खुलने वाली स्कूलों को अब 15 अप्रैल तक के लिए एक बार फिर बंद कर दिया गया है। 6 जुन्नारदेव शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ स्टाफ नर्स बीना लाल एवं रमेश चाटे वाहन चालक तथा प्रमिला बत्तोर एएनएम को सेवा अवधि पूर्ण होने पर डॉक्टर आर आर सिंह एवं स्थानीय स्टाफ के द्वारा साल ,श्रीफल एवं गिफ्ट देकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया द्य कार्यक्रम में शिशुपाल ढढोरे, डॉ अनुराग राय, डॉक्टर रुपेश उइके डॉक्टर झरबड़े असादु मानडवार, लक्ष्मण उइके,अजय पाटिल प्रमिला वर्मा, हेमलता शर्मा तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था द्य 7 विकास खण्ड जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डुगरिया, दमुआ रोड पर स्थित जी एम आंफिस क्षेत्र मे इन दिनो बंदरो के आतंक से स्थानीय रहवासियो परेशान है । लोगो के घरो की छतो पर बन्दरो के कुदने से सीमेन्ट सिट एंव कवैलू टूट रहे है । 8 परासिया क्षेत्र के कोसमी हनुमान मंदिर के पास के जंगलों में लगी आग एक बड़ी परेशानी बन चुकी है जिसके कारण आसपास सूखे पत्तल एवं घास से और बढ़ती जा रही है अलग ही पुलिस और प्रशासन विभाग आग बुझाने के लिए अपने प्रयास जारी किए हुए। 9 पिछले चार-पांच दिनों से लिंगा में मिले 5 सस्पेक्टेड मामलों में से 4 केसों में 60 से अधिक उम्र वाले संक्रमित की मौत होने के बाद लिंगा स्थानीय प्रशासन सरपंच सचिव आदि जनप्रतिनिधियों के द्वारा लॉक डाउन कर दिया गया। हालांकि इस बात को लेकर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश ने बताया कि लिंगा में कैजुअल्टी तो हुई है लेकिन फिलहाल अब लिंगामें एक ही पॉजिटिव केस है बता दें कि बुधवार को लिंगा में छिंदवाड़ा नगर निगम के फायर वाहन के द्वारा सैनिटाइज भी करवाया गया। 10 बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों ने स्वेच्छा से गांधी गंज को 31 मार्च से 3 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया था, उसके चलते आज गांधी गंज का पूरा मार्केट बंद रहा। गांधी गंज के सभी व्यापारियों ने स्वेक्षिक बंद को अपना पूर्ण समर्थन दिया। 11 छिंदवाड़ा नगर निगम में समय-सीमा की बैठक में आज शहर पानी सप्लाई का मुद्दा छाया रहा। नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह की उपस्थिति में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक में गर्मी में पेयजल सप्लाई को लेकर व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने की चर्चा हुई ,इस दौरान नगर निगम कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, एन एस बघेल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 12 कोविड को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग रुम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ चर्चा की। और वर्तमान हालातो का जायजा लिया । इस दौरान कलेक्टर सौरव सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एडिशनल एसपी, एसडीएम, डीन, सीएमएचओ उपस्थित रहे। 13 छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दीप प्रज्वलन कर अर्पित की गई ! इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश पोपली ,कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष शेषराव यादव भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, विजय पांडे, हरि ओम सोनी ,संतोष राय उपस्थित रहे।