क्षेत्रीय
17-Apr-2021

विधायक संजय उइके ने बैहर में 50 बिरसा मे 20 बेड का कराया कोविड सेंटर शुरू भरवेली में 6 किराना दुकान को किया गया सील करोड़ो की पानी टंकी मे घटिया मटेरियल का उपयोग , सुध लेने वाला कोई नही, मापदंड के अनुरूप हो रहा निर्माण कार्य 1 कोरोना संक्रमण के भयावह स्थिति और प्रतिदिन हो रही कोविड मौत के मामले को देखकर जिला प्रशासन के द्वारा शहरी क्षेत्र में कोविड अस्पताल बनाया गया है वही बैहर 50 विधायक संजय उइके के द्वारा बैहर और बिरसा क्षेत्र मे २० बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया। जिसका निरीक्षण के लिए शनिवार को पहुचे। दोनों ही जगह के खण्ड चिकित्सा अधिकारिय बीएमओ डॉक्टर सुनील सिंह द्वारा अवगत कराया गया की ऑक्सीजन की समस्या है। साथ ही विधायक संजय उइके ने विधायक निधि से दोनों ही जगह ५-५ लाख रुपये स्वीकृत किये जिससे बन रहे कोविड केयर सेंटर में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरण साथ ही जो मरीज कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं उनके इलाज में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन दवाइयां और इंजेक्शन उपलब्ध हो सके । 2 बालाघाट जिले में एक ओर संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है तो दूसरी ओर शहर ही नही बल्कि ग्रामीण अंचलो में किराना दुकान के संचालक अपनी दुकान खोलकर लाकडाउन के नियमो का उल्लघन कर रहे है। इसी तरह का शनिवार को भरवेली मे देखने को मिला जहां कुछ किराना दुकान खुली हुई थी। जिसकी सूचना तहसीलदार को दी गई। प्रशासन का अमला पहुचकर ६ किराना दुकान जिसमें ओम बेकरी एंड स्वीट्स पॉइंट भरवेली, न्यू महाजन बेकरी भरवेली, सिद्धिविनायक किराना भरवेली,शोभाराम किराना, बजाज किराना स्टोर,देवीदयाल किराना दुकान को सील कर दिया गया। साथ ही बिना काम से घूमने वालो पर भी चालानी कार्यवाही की गई। 3 जिलेवासियो के कंठ की प्यास बुझाने के लिए सरकार के द्वारा करोड़ो की लागत से जिले के ग्रामीण अंचलो में आवर्धन योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन यह निर्माण कार्य की सुध लेने वाला अधिकारी कौन है जो निर्माणधीन पानी टंकी पहुचकर जांच करें कि गुणवत्ता से यह कार्य किया जा रहा है या नही। जबकि सूूत्रो से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार के द्वारा मापदंड के अनुरूप पानी टंकी का निर्माण करने की बात सामने आ रही है। इसी तरह का एक मामला जिले के ग्राम सोनखार का सामने आया है। जहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पेयजल प्रदाय करने हेतु सोनखार में टंकी का निर्माण किया जा रहा है किंतु टंकी के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। 4 कोरोना की वेक्सीन तैयार होने के कोरोना महामारी से बचाव के लिये सरकार ने ६० वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वेक्सीन लगाने के निर्देश जारी किए। वही वर्तमान में ४५ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वेक्सीन लगना प्रारंभ है। जिसके लिये ग्राम पंयायत स्तर पर टीकाकरण उत्सव के तहत कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। लेकिन यह टीकाकरण का कार्य आज धीमा पड़ा हुआ नजर आ रहा है। क्योकि एक ओर जिले में लगा लाकडाउन तो दूसरी ओर कोरोना का भय से लेाग केन्द्र तक नही पहुच पा रहे है। 5 कोरोना संक्रमण काल में जहां प्रशासन के द्वारा शासन की गाईडलाईन का पालन कराने के लिए कमर कस लिया है। वही दूसरी ओर जिला और जनपद पंचायत के द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायत मे चल रहे मनरेगा कार्य में सचिव और रोजगार सचिव को किसी प्रकार की सुविधा प्रदान नही की जा रही है। जिससे उन्हे जान का खतरा महसूस हो रहा है। जिसके चलते जिले की पंचायत के सचिव ने प्रशासन से यह मांग की है कि ग्रामीण अंचलो की ग्राम पंचायतों मे कोरोना संक्रमण काल से बचने के लिए सुविधा प्रदान की जाए। गौरतलब है कि बालाघाट,लालबर्रा, वारासिवनी,खैरलांजी, बैहर, परसवाड़ा जनपदो के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों मे मनरेगा के अलावा अन्य कार्य शुरू है। 6 कोविड-१९ मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सुविधा मिल सके, इसके लिए प्रथम प्राथमिकता पर शासकीय जिला अस्पताल परिसर बालाघाट में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा राशि दी जाएगी। तत्संबंध में संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को आदेश दिया जा चुका है। वहीं स्थान भी निर्धारित कर दिया गया है। प्लांट हेतु राशि का प्रबंध बालाघाट विधायक निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि और अन्य मदों से किया जाएगा। जिससे यहां अतिशीघ्र ही आक्सीजन प्लांट लग जाएगा और जरूरतमंदों को इसका विशेष लाभ होगा। उक्ताशय की बात कहते हुए विधायक श्री बिसेन ने कहा कि हम किसी भी हालत में जिले वासियों को कोरोना से मुक्त करवाएंगे। यही हमारा और हमारी सरकार का जनसंकल्प है। 7 गरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में जिले के १३८ मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर १०५६ हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि बालाघाट जिले में १६ अप्रैल २०२१ तक कुल 4797 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 3717 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 8 कोरोना संक्रमित एवं कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाकर उन्हों आईसोलेट करने एवं उनका त्वरित उपचार प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा आरबीएसके एवं आयुष चिकित्सकों की टीम बनाकर उन्हें सर्वे का कार्य सौपा गया है। जिले के प्रत्येक विकासखंड एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए तीनतीन टीम बनायी गई है। इस प्रकार जिले में कुल ४७ टीम बनाई गई है, जो घर-घर जाकर सर्वे एवं होम आईसोलेशन में रहे रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का फालोअप ले रही है और मरीजों को जरूरी दवाओं का वितरण कर रही है।


खबरें और भी हैं