क्षेत्रीय
04-Jan-2021

बुदनी पुलिस एवं वनविभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बांसापुर के पास एक खेत से सांभर का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को 3 मोटर साइकिल पर गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन्य प्राणी का शिकार कर उसको काट रहे हैं इस पर बुदनी नगर निरीक्षक आर एन शर्मा एवं वन विभाग रेंजर शिवपाल पिपरदे की संयुक्त टीम ने मौके से 3 मोटरसाइकिल से 5 लोगों को गिरफतार कर उनके कब्जे से मादा सांभर एवं उसके बच्चे का सर खाल और मांस बरामद कर वनअधिनियम के तहत कार्यवाही की।


खबरें और भी हैं