क्षेत्रीय
15-May-2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सुबह कमलनाथ से फोन पर चर्चा कर उन्हें प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। शिवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कई जिलों में बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अभी प्रदेश में जनता कर्फ्यू व प्रतिबंधों को आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, जिससे कोरना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। इसको लेकर शिवराज ने कांग्रेस से समर्थन मांगा। कमलनाथ ने शिवराज से कहा कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है।


खबरें और भी हैं