दुनियाभर में कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन के बीच डेनमार्क से एक डराने वाली खबर सामने आई है. डेनमार्क ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत मिलने के बाद एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. डेनमार्क की ओर से ये जानकारी दी गई है कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद ब्लड क्लॉट बनने का मामला सामने आया है. जिसके बाद अब वैक्सीन कंपनी की ओर से सफाई दी गई है. कंपनी ने कहा है कि जिन लोगों को वैक्सीन दी गई थी, उन लोगों के सेफ्टी डेटा रिव्यू में वैक्सीन से खून के थक्के बनने के खतरे का कोई सबूत नहीं मिला है. वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत के बाद कंपनी ने ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन में एक करोड़ सत्तर लाख लोगों के सेफ्टी डेटा का रिव्यू किया है.