क्षेत्रीय
19-Mar-2022

1. होली के दूसरे दिन मोहगांव हवेली में रावण के पुत्र मेघनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। अच्छी बारिश और क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना के साथ लोगों ने मढ़ई में रस्सी बांधकर दौड़ लगाई ।क्षेत्रीय नागरिकों का ऐसा मानना है कि यदि मेघनाथ की पूजा की जाए तो क्षेत्र में कभी प्राकृतिक आपदा और सूखा नहीं पड़ता है। इसलिए उन्होंने आज मोहगांव हवेली में प्रतिवर्ष लगने वाले फागुन मास के होली पूर्णिमा के दूसरे दिन धुरेड़ी के अवसर पर मेघनाद मेला गल यात्रा की। 2. होली के त्यौहार के दिन दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए तीन युवकों की डूब कर मौत हो गई। इससे त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमुनिया के पास 6 दोस्तों की टोली 2 बाइक में सवार होकर ग्राम देवर्धा के हनुमान मंदिर के पीछे घोघरा नाले में नहाने गए थे। वहीं तीन युवक नहाते वक्त पानी में डूब गए। इनकी पहचान राहुल चरपे पिता जयराम चरपे उम्र 10 निवासी कुंडाली कला,आकाश पिता रवि उम्र 21 निवासी सोनपुर,सागर निवासी गांधी गंज के रूप में हुई है। पुलिस में शव को नदी से बाहर निकाल कर मामला विवेचना में लिया है। 3. एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश पर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 32 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की है। जिनकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। होली के दिन पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि अवैध शराब का जखीरा एसआर कॉलोनी के मकान नंबर 49 में मिला है ।जहां पर होली में शराब मस्ती करने के लिए अवैध रूप से शराब का भंडारण किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी अयान पिता आरिफ खान उम्र 22 निवासी शंकर नगर और पंकज चौरे पिता नारायण चौरे उम्र 22 निवासी उभेगाव थाना चांद निवासी को पकड़ कर मामला पूछताछ में लिया है। 4. होली का त्यौहार शुक्रवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों से लेकर बूढ़ों ने तक जमकर होली खेली। रंग गुलाल लगाकर छोटे बच्चों ने अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। 5.होली के दूसरे दिन एसपी विवेक अग्रवाल के साथ पुलिसकर्मियों की टीम में जमकर होली खेली। इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम में सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंचे। जिन्होंने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। 6.कोतवाली थाने में टी आई सुमेर सिंह जगेत और उनकी टीम ने आज जमकर होली खेली इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की 7. होटल देव इंटरनेशनल में शगुन एग्जीबिशन के द्वारा इस बार गर्मियों में समर एग्जीबिशन लगाया जा रहा है। जिसमें फैशन,ज्वेलरी और आर्ट सभी का एग्जीबिशन होगा। कम कीमत में बहुत अच्छी सामग्री महिलाओं को उपलब्ध होगी। इस कैंप का आयोजन 26 और 27 मार्च को होटल देव में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें जबलपुर एक्सप्रेस और ईएमएस टीवी दोनों ही मीडिया पार्टनर है। चौरई समसवाडा के पास शनिवार को चौरई नायब तहसीलदार की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में चौरई नायब तहसीलदार गीता रांगडाले और उनके ड्राइवर को गंभीर रूप से चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुगम मानस मंडल के द्वारा होली के दिन स्थानीय दशहरे मैदान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर देश के जाने-माने कवियों ने शिरकत की


खबरें और भी हैं