क्षेत्रीय
12-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई । यह बैठक मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव चर्चा के लिए आए । जिनमें से मंत्री समूह की बैठक में अनेक प्रस्तावों को पास किया गया । संसदीय कार्य मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग में 5204 पदों पर पटवारियों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा भी कई अहम निर्णय शिवराज कैबिनेट के द्वारा लिए गए । 2.भोपाल पुलिस ने लिफ्ट मांग कर वाहन चालकों को लूटने वाली महिला को गिरफ्तार किया है । पुलिस की गिरफ्त में आई युवती राजधानी के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और सुनसान रास्तों पर पहले मर्दों से लिफ्ट मांगती थी । और उसके बाद आगे चलकर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ वाहन चालकों से लूट की वारदात को अंजाम दिया करती थी । इसी सिलसिले में अरुण राय नाम के युवक ने रातीबड़ थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी । पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर नेहरू नगर चौराहे पर अपने शिकार की तलाश में घूम रही युवती को धर दबोचा । उसके साथ चार अन्य युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक लुटेरी युवती का नाम अंजली है । और वह नेहरू नगर में ही रहती है । इस गिरोह ने अब तक 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है । 3.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए ट्वीट पर सियासत गरमा गई है उनके ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बयान देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह द्वारा जो ट्वीट किया गया है वह मध्यप्रदेश का नहीं है । दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र रचा है । प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की साजिश की है । और अगर मध्यप्रदेश में कोई भी दंगा फैलाने की कोशिश करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । 4.खरगोन घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है एक तरफ शिवराज सरकार दंगाइयों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया है इस जांच कमेटी को लेकर सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि वह लोग क्या जांच करेंगे जो लोग खुद धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं । 5.मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है । तेज गर्मी के चलते दोपहर में राजधानी भोपाल की सड़कों पर सन्नाटा सा पसर जाता है । अगर बात राजधानी भोपाल की की जाए तो यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लेकर 41 डिग्री के बीच बना हुआ है । वहीं मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में लू चल रही है ।‌


खबरें और भी हैं