क्षेत्रीय
रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले 4 दिनों से लगातार जारी है । उनके हड़ताल पर जाने से सरकार को रोजाना करीब 5 करोड़ रुपए राजस्व की हानि हो रही है । अपनी लंबित मांगों को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खनिज मंत्री से भी मुलाकात की है। रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सचिव विश्व बंधु रावत ने बताया कि खनिज मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी जायज मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा । गौरतलब है कि रेट ट्रक ऑनर्स खनिज विभाग की कार्रवाई के चलते सरकार से नाराज हैं ।