रूपझर थाना अंतर्गत डोरा से करीब 5 किलोमीटर दूर अमवाही समीप सड़क दुर्घटना में बाईक सवार तीन लोग घायल हो गये। जिसमें मंगलूसिंह को गंभीर चोट आई वहीं दिलीप और सूरजलाल को मामूली चोट आई है। तीनों घायलों को रात में ही निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया है जहां उपचार जारी है। मध्यप्रदेश आशा ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन के द्वारा आशाओं की समस्याओं और मांगों को लेकर बस स्टैण्ड पुरानी पानी टंकी के समीप बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड कॉल में आशाओं द्वारा कार्य किया गया लेकिन उनका बजट का अब तक पता नहीं है। मध्यप्रदेश में 7500 रूपये की राशि मोबाईल के लिए आशा बहनों को देने के लिए आई थी वह भी राशि नहीं प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि उन्हें शासन की सभी योजनाओं का बखूबी निवर्हन करने के बाद भी पर्याप्त मानदेय नहीं दिया जा रहा है आशाओं को कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर 1 मार्च से की जा रही बेमियादी हड़ताल पर थी । लेकिन चिलचिलाती धूप और भीषण ऊमस के चलते संगठन के जिला संरक्षक इन्द्रजीत भोज के हाथों 20 अप्रैल को भूख हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जूस पीलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी जायज मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। अपने कठिन जप तप और ज्ञान के लिए प्रसिद्ध जैन मुनियों का पुणे महाराष्ट्र से पैदल गमन बालाघाट होते हुए कवर्धा छत्तीसगढ़ की ओर गमन हो रहा है, जहा श्रवण संघ के प्रसिद्ध जैन मुनि युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी और पूज्य मुनि हितेंद्र ऋषि जी का पैदल विहार करते हुए उकवा आगमन हुआ,जहा सर्व धर्म सेवा समिति उकवा के सदस्यों द्वारा उकवा बॉर्डर में पहुंचने के पहले लगभग 12 किलोमीटर पहले उनका आत्मीय अभिनंदन कर उनके साथ पैदल विहार कर उकवा पहुंचे ,जहा जैन मुनि रात्रि उकवा मॉयल प्रबंधक निवास में विश्राम कर कल छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे, जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिवनी खुर्द में लगभग 55 मकानों का दूसरी किस्त अभी तक नहीं आने से प्राय सभी लोगों के आधे अधूरे मकान लंबित पड़े हैं जिससे मजदूरों को भी काम नहीं मिल रहा है वही सचिव और रोजगार सहायक की लापरवाही से आक्रोशित होकर पंचायत मे ताला लगा दिया गया था। ईएमएस टीवी की खबर को प्रशासनिक अधिकारियो ने संज्ञान मे लेकर ग्राम सिवनी खुर्द पहुचे और ग्रामीणो को दूसरी किस्त देने का आश्वासन दिया और पंचायत मे लगे ताला को खुलवाया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रशांत मोहारे के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने रबी की फसल के लिए 24 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान प्रशांत मोहारे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है जिससे किसान सिंचाई के लिए परेशान है इसके अलावा वर्तमान में शादी का सीजन चल रहा है और भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे बिजली गुल होने से आमजन भी काफी परेशान है। फसलों को पानी नहीं मिलने से फसल सूखने की संभावना है जिससे किसानों को काफी नुकसानी झेलना पड़ेगा। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है पूरे समय बिजली प्रदान किया जाए।