क्षेत्रीय
04-Jun-2022

21 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त कॉलेज प्राचार्य के नाम की सील चोरी नामांकन दाखिल करने अभ्यर्थियों की रही भीड़ आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुंसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण परिवहन और विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक ०४ जून २०२२ को ग्राम गर्रा में छापामार कार्यवाही कर २१ हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त किया गया है।जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि अवैध शराब रखने और बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज छापेमारी कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम गर्रा के तालाब के किनारे १५ बोरी ३०० किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत ०१ प्रकरण पँजीबद्ध किया गया है । जब्त लाहन की कीमत लगभग २१ हजार रुपये है। बालाघाट जिले के अग्रणी महाविद्यालय पीजी कॉलेज में प्राचार्य के हस्ताक्षर और पदमुद्रा वाली सील चोरी कर कॉलेज के छात्रों से बिदाई समारोह आयोजित करने के लिये प्रति छात्र २०० रूपये जमा करने का नोटिस कॉलेज ग्रुप में वायरल होने के मामला का खुलासा हो गया है। कॉलेज के छात्र संगठन के द्वारा उक्त नंबर पर कॉल करने राशि जमा करने की बात कर पत्र वायरल करने वाले छात्र को पकड़ा गया जो कॉलेज का बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। इस मामले में लिप्त तीन छात्रों को प्राचार्य के समक्ष पेश कर उससे पूछताछ की गई। छात्र द्वारा ४ माह पूर्व कॉलेज के ११ नंबर कक्ष बीए विभाग से प्राचार्य की सील चोरी करना व प्राचार्य की हस्ताक्षर करना बताया। इसमें एबीवीपी संगठन व प्राचार्य के नाम को बदनाम करने की साजिश के पीछे किसी का हाथ होने होने के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई लेकिन छात्र ने उक्त कदम स्वयं के द्वारा ही उठाना बताया है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंच सरपंच जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दो दिन पूर्व शनिवार को अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों की नामांकन जमा केन्द्र में भीड़ रही। नामांकन जमा करने का समय दोपहर ३ बजे तक निर्धारित किया गया है। जिससे अभ्यर्थियों को नामांकन केन्द्र परिसर में पहुंच जाने के बाद उनके नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शाम तक चलते रही। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन और जनपद पंचायत में जनपद सदस्यों और पंच सरपंच के लिए कलस्टर जोन बनाये गये है वहां नामांकन जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। बालाघाट जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 17 से जनपद सदस्य के लिए शनिवार को पूर्व जनपद सदस्य भूरू पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान चर्चा में उन्होंने बताया कि क्षेत्र के आम जनता की छोटी से बड़ी समस्याओं का निराकरण कर समस्याओं से मुक्त कराना प्राथमिकता होगी। महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर भी आवाज उठाई जाएगी। भूरू पटेल ने कहा कि गत 20 वर्षो से बालाघाट जनपद क्षेत्र की स्थिति वैसी ही है हमारी प्राथमिकता होगी कि बालाघाट जनपद के 77 पंचायतों में विकास कार्य हो और हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें। लालबर्रा ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा के निवर्तमान सरपंच अनीस खान ने आज फिर से सादकी पूर्वक अपना नामांकन दाखिल किया है युवा प्रत्याशी अनीस खान ने बताया कि लालबर्रा सरपंच पद पुनः अनारक्षित आरक्षण होने पर उन्होंने सरपंच पद का चयन किया है। ग्राम पंचायत लालबर्रा को जिले की सबसे उत्कृष्ट पंचायत का अवार्ड प्राप्त है साथ ही आनेको ऐसे कार्य हुए हैं जो कि जिले में अपनी एक अलग ही पहचान बनाये हुए हैं। अनीस खान ने कहा है वे अपने विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जाएंगे हमारी जीत सुनिश्चित है आगामी कार्यकाल में संपूर्ण मध्यप्रदेस में लालबर्रा पंचायत का नाम ऊँचा किया जावेगा। इस अवसर पर समाजसेवी अमित तिवारी शैलेश केकती नईम खान रामजीमाने आदि उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं