बालाघाट में भी नही थम रहा मौत का मंजर नही थम रहा मौत का मंजर, हर दिन आधा दर्जन से अधिक जल रही चिताएं, ईएमएसटीवी की टीम पहुची शमशान घाट, दहशत में लोगो से पूछा हाल बालाघाट मे कोरोना ने मचाया हाहाकार , अस्पताल मे आक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे मरीज लॉकडाउन से लोगों का हाल हुआ बेहाल, तीन गुना किराया देने के बाद भी कई कि.मी. पैदल सफर कर रहे मजदूर 1 कोरोना संक्रमितो का ईलाज जहां शासकीय चिकित्सालय में संभव नही है वही भर्ती मरीजो को दम तोडना मजबूर हो गया है। जिससे शहर के शमशान घाट में प्रतिदिन ४-५ चिताए जल रही है। मंगलवार को ईएमएसटीवी की टीम जागपूर घाट स्थित शमशान घाट पहुची, जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजो की 4 चिताएं जल रही थी। गौरतलब है कि बालाघाट का चिकित्सालय मौत का मंजर बन गया है। जहां से आए दिन ४-५ चिताए जलने के लिए ले जाई जा रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार को 11 , शनिवार को 5 रविवार को 5 सोमवार को 4 और आज मंगलवार को 4 चिताएं जलने के लिए शमशान घाट पहुची। लेकिन इन चिताए को जलते हुए देख शमशान घाट के पास रहने वाले लोगो के मन मे एक दहशत का माहौल पैदा हो गया है। 2 बालाघाट जिले में बढ़ते कोविड संक्रमितों के चलते व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गई है। बालाघाट मे हाहाकार मचा हुआ है। मरीजो को किसी भी अस्पताल में बैड नही मिल पा रहा है। आक्सीजन की जबरदस्त कमी है जिसके चलते मरीज दम तोड़ रहा है। इसी क्रम मे बैहर विधायक संजय उइके के नीजि सहायक अजय भेलावे ने दम तोड़ दिया। वही बालाघाट के विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन यंत्री लक्ष्मण सिंह पाजीटिव है और उनकी पत्नी रेमडिसिविर इंजेक्शन के लिए दर दर भटक रही है, क्योंकि, मंगलवार को बालाघाट में एक भी इंजेक्शन उपलब्ध नही था। 3 जिले में लगातार कोरोना मरीजों का मामला बढ़ रहा है। जिससे जिला प्रशासन ने जिले में 22 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। जिसके चलते बसों की आवा-जाही बंद होने से मजदूरी के लिये बड़े महानगरों की ओर गये मजदूर काम काज बंद हो जाने से अपने गांव वापस लौट रहे जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला मंगलवार को जागपुर घाट से गर्रा बाय पास रोड में देखने को मिला जब घोटी लालबर्रा के तीन मजदूर सिकन्दराबाद से वापस अपने गांव लौट रहे थे जिन्हें करीब पांच किलोमीटर तक तपती दोपहरी में पैदल चलना पड़ा। 4 जहां मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार सिमेंट सडक पक्की नालिया पेयजल व्यवस्था सडक बत्ती स्वच्छता को लेकर सक्रिय है ं। वही प्रायरू माना जा रहा कि अधिकतम ग्राम पंचायतों के सभी गलियों को सिंमेट सडक में तबदील भी कर दिया गया है । वहीं ग्राम पंचायत कडकना में वार्ड क्रमांक ५ व ६ में रहने वाले निवासियों के द्वारा बताया गया कि वर्षों से शासन- प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी हम वर्तमान में मुलभुत सुविधाओं से वंचित है । वार्ड ५ व ६ की नाली अत्यधिक टूट जाने के कारण गंदगी व कीचड भरा पडा हुआ है । सफाई नहीं होने के कारण वार्डवासियों को बिमारियों का डर बना रहता है । एक पानी का हेंड पम्प है जिसका पानी में गन्दापन आने के कारण पिने के लिये उपयोग करना ठीक नहीं है । एसी स्थिति में वार्डवासी महिलाओं को दुर दराज से पानी लाना पड रहा है 5 चौत माह की 13अप्रैल विभिन्न धार्मिक पर्व एक साथ लेकर आया है। आज से आदिशक्ति मां जगत जननी की पूजा उपासना और भक्ति का पर्व चौत नवरात्रि प्रारंभ हो गई । श्रद्धालुओं द्वारा मातारानी के नौ स्वरूपों की नौ दिनों तक अलग-अलग रूप में पूजा आराधना की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन माता शैल पुत्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। कोरोना संक्रमण के चलते जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित माता मंदिरों में भक्तजनों द्वारा नवरात्रि पर्व सादगीपूर्वक माहौल में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये मनाया जाएगा। नगर की प्रमुख माता मंदिरों में सामूहिक रूप से ज्योति कलश स्थापित कर मातारानी की पूजा आराधना की गई। मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा ही पूजा अर्चना कर ज्योति कलश स्थापना की जा रही है। 6 चौत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा पर 13 अप्रैल से हिन्दु नव वर्ष प्रारंभ होता है। इसी दिन चौत्र नवरात्रि प्रारंभ, गुड़ी पड़वा पर्व व झूलेलाल सांई की जयंती भी मनाई गई। महाराष्ट्रीयन परिवार द्वारा मंगलवार को विधि-विधान से परिवार के साथ गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया। गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र में मनाया जाने वाला मु य त्यौंहार है। जिला मु यालय में रहने वाले महाराष्ट्रीयन परिवार द्वारा हर वर्ष गुड़ी पड़वा पर्व सामूहिक रूप से भी धूमधाम से मनाया जाता था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते घर पर ही रहकर परिवार के साथ महाराष्ट्रीयन परिवार द्वारा गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया। इस संबंध में प्रीति घोडकी ने बताया कि गुड़ी पड़वा में गुड़ी को विजय पताका के रूप में लटकाया जाता है। इस दिन से हिन्दु नव वर्ष की भी शुरूवात होती है।